whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

लाल किताब से तेजपत्ते के तीन अचूक उपाय, दूर होंगे सारे कर्ज, नहीं होगी धन की कमी

Lal Kitab ke Upay: ज्योतिष शास्त्र की प्रसिद्ध पुस्तक 'लाल किताब' में एक-से-एक प्रभावकारी उपाय बताए गए हैं। उनमें से एक है, तेजपत्ते के उपाय, जिसे विधि-विधान से करने पर हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिल जाती है और घर में धन की कोई कमी नहीं रहती है।
02:44 PM May 31, 2024 IST | Shyam Nandan
लाल किताब से तेजपत्ते के तीन अचूक उपाय  दूर होंगे सारे कर्ज  नहीं होगी धन की कमी

Lal Kitab ke Upay: अपने घर में ही ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनके महत्व और असर को हम सही से नहीं जानते है। जबकि जानकार लोग इससे लाभ उठाकर अपना जीवन संवार लेते हैं। मसलन हल्दी के उपाय से बृहस्पति और भगवान विष्णु के प्रसन्न कर जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं। ऐसी ही एक प्रभावकारी चीज लगभग सभी घरों के किचन में होती है, जिसके उचित उपाय से देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती हैं। वह चीज है, तेज पत्ता। यह पत्ता नाम से ही तेज नहीं है, बल्कि जिस तरह से व्यंजन और भोजन का स्वाद और सुवास बढ़ाता है, उसी तरह से जिंदगी को महका सकता हैं। आइए जानते हैं, लाल किताब में तेजपत्ता का क्या महत्व और उपाय बताए गए हैं, जिससे न केवल हर तरह के कर्ज दूर हो जाएंगे, बल्कि कभी धन की कमी नहीं होगी।

लाल किताब में तेजपत्ता का महत्व

लाल किताब में तेजपत्ते के पौधे को देवी लक्ष्मी, भगवान कुबेर और बुध ग्रह का प्रतिनिधि माना गया है। इसके पूरे पौधे में कुबेर, हरे पत्ते में बुध और सूखे और सुगंधित पत्तों में देवी लक्ष्मी का वास होता है। मान्यता है कि जिस घर के प्रांगण में यह पौधा लगा होता है, उस घर में शिक्षा और धन पीढ़ी-दर-पीढ़ी कायम रहता है।

तेजपत्ता के प्रभावकारी उपाय

धन संकट से मुक्ति के उपाय

यदि आप धन संकट से परेशान हैं या पूरी मेहनत के बाद भी व्यापार से लाभ नहीं हो रहा है, तो तेजपत्ते के इस उपाय से आपकी किस्मत पलट सकती है। एक पीले रंग के बटुए या धन पोटली में तेजपत्ते के 5 पत्तों को रखकर उसे तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखने से लाभ होता है। धन की आमद के नए स्रोत खुलते हैं।

कर्ज मुक्ति के उपाय

यदि आप कर्ज को नहीं उतार पा रहे हैं या कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है, तो आपको तेजपत्ते के उपाय से बुध ग्रह को प्रसन्न करना चाहिए। इसके लिए इसके लिए तेजपत्ते के हरे और ताजे पत्ते किसी नवग्रह मंदिर में जाकर बुध ग्रह की मूर्ति पर अर्पित करना चाहिए। आप घर पर भी उनके चित्र पर विधि-विधान से उनकी पूजा कर यह उपाय कर सकते हैं। सात बुधवार को यह उपाय करने से कर्ज से निजात मिल सकती है।

धन वृद्धि के उपाय

शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर में एक तेजपत्ता अर्पित करने मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उनके आशीर्वाद से सौभाग्य और धन में वृद्धि होती है। रोज शाम में तेजपत्ता का एक टुकड़े से लक्ष्मीजी की आरती करने से घर में कभी भी धन कमी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: क्या है वास्तु में 270 डिग्री का रहस्य… इस दिशा में रुपया-पैसा और धन रखने से हो जाता है दोगुना

ये भी पढ़ें: केवल नजरबट्टू या फैशन नहीं है कलाई पर बंधा काला धागा, जानिए ज्योतिषीय-आध्यात्मिक महत्व

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो