Lal Kitab Ke Upay: जीवन में संकटों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो करें ये 4 उपाय, बदल जाएगी जिंदगी!
Lal Kitab Ke Upay: लाल किताब एक पौराणिक ग्रन्थ है। इसमें जीवन में आनेवाली परेशानियों को दूर करने के उपाय बताये गए हैं। लाल किताब के इन उपायों को अपनाकर आप आर्थिक, पारिवारिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
आर्थिक स्थिति मजबूत करें
लाल किताब के मुताबिक जो व्यक्ति आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है उसे शुक्रवार को व्रत करना चाहिए। सबसे पहले शुक्रवार के दिन घर की सफाई करें। उसके बाद नहाकर माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर, माता के चरणों पर 11 कमल के पुष्प चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जल्द ही आर्थिक परेशानी खत्म हो जाता है।
पितृ दोष के उपाय
अगर आप पितृदोष से पीड़ित हैं तो रोज सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें। लाल किताब का कहना है कि इस उपाय को करने से पितृदोष से मुक्ति मिल जाती है।
संकटों को दूर करें
अगर आप किसी विशेष प्रकार के संकट का सामना बार-बार कर रहें हैं तो मंगलवार या शनिवार के दिन बरगद के पत्ते पर चावल के आटे का दीपक रखकर हनुमान जी के मंदिर में जलाएं। ऐसा करने से आपके जीवन से हमेशा के लिए संकट दूर हो जायेगा।
बचत से जुड़े उपाय
आप जितना भी कमाते हैं अगर आप बचत नहीं कर पाते हैं तो लाल किताब में बताये गए इस उपाय को अवश्य आजमा कर देखें। लाल किताब के अनुसार अगर आप बचत करना चाहते हैं तो किचन में भूलकर भी जूठे बर्तन न रखें और जब भी दूध गरम करें तो इस बात का ध्यान रखें कि दूध उबलकर बर्तन से बाहर न निकले। यदि आप इन चीजों का ध्यान रखते हैं तो बचत होने लगेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।