Mahakumbh 2025: महाकुंभ में नागा साधु का अनोखा हठयोग... 28 साल तक एक पैर पर खड़े रहने की प्रतिज्ञा
दीपक दुबे,
प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में एक ऐसे अनोखे हठयोगी नागा संन्यासी आए हुए हैं जो एक पैर पर खड़े होकर ही हठ योग कर रहे हैं। राजेंद्र गिरी महाराज का कहना है 28 सालों तक इसी तरह से अपनी तपस्या जारी रखेंगे। इनका कहना है विश्व में शांति बनी रहे, देश का कल्याण हो इसलिए यह ऐसी तपस्या कर रहे हैं। यह जूना अखाड़ा में रहते हैं। जहां उन्होंने झुला लगाया हुआ है जिसके सहारे एक पैर पर खड़े रहते हैं।
जब कोई नित्य क्रम करना होता है तो दोनों पैरों का सहारा लेते हैं अन्यथा एक पैर पर ही खड़े रहते है और जो भी श्रद्धालु आते हैं उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इन्होंने News24 से बातचीत में कहा कि सनातन धर्म का पतन पूर्व में कई बार लहराने की कोशिश की है। जरूरत पड़ने पर सनातन धर्म की रक्षा के लिए साधु संतों और नागा साधुओं ने अस्त्र शस्त्र उठाया है।
28 साल तक एक पैर पर खड़े रहने की प्रतिज्ञा
हम भोले के भक्त है भस्म लगाकर धुनी पर बैठते हैं। पूजा अर्चना करते हैं और यही मेरा हठ एक पैर पर चार महीने से शुरू किया है जिसे 28 सालों तक करने की प्रतिज्ञा की है। ईश्वर से हमें शक्ति मिलती है। पैर में किसी प्रकार का दर्द नहीं होता है।
इनका कहना है कि जब नागा संन्यासियों का शाही स्नान होगा तो यह एक पैर पर किसी गाड़ी से जाएंगे। भव्य रूप में शाही स्नान में होंगे। यह कहते हैं हठ योग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसस ईश्वर प्रसन्न होते हैं जितना कठिन हठ होगा उतना ही फलित होगा है। हालांकि इसमें कष्ट काफी होता है लेकिन यह जीवन दिनचर्या बन जाती है।
ये भी पढ़ें- सिर पर 11 हजार रुद्राक्ष मालाएं, पूरे शरीर में भभूत भस्म… जानें कौन हैं ये हठ योगी नागा सन्यासी