Mahakumbh 2025: कुंभ में खोए व्यक्ति को ढूंढेगा AI, जानें क्या है मास्टर प्लान?
Mahakumbh 2025 (दीपक दुबे, प्रयागराज): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर हो। इसकी अब छवि आपको महाकुंभ में भी देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ चलेगा, जिस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुगणों के आने की संभावना है। दरअसल, हर बार महाकुंभ में लाखों की संख्या में भक्तजन आते हैं। ऐसे में कई बार लोग अपने परिवारवालों से बिछड़ जाते हैं। जहां कुछ लोग तुरंत ही भीड़ में फिर अपने परिवारवालों से मिल जाते हैं। वहीं कुछ लोगों को कई सालों का लंबा इंतजार करना पड़ता है।
इस बार कोई भी अपने परिवारवालों से अलग न हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से कई जरूरी निर्णय लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लोगों के ऊपर निगरानी की जाएगी। वहीं अगर कोई व्यक्ति भीड़ में अपने परिवारवालों से बिछड़ जाता है, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उसे ढूंढा जाएगा। चलिए प्रशासन के इस मास्टर प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कुंभ में बिछड़े AI से मिलेंगे!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ में कंप्यूटराइज खोया-पाया केंद्र बनाया गया है। यदि कोई व्यक्ति मेले में खो जाता है, तो उसके परिवारवाले यहां पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। खोए हुए व्यक्ति के परिवारवालों के शब्दों के जरिए जो भी डेटा मिलेगा, एआई की मदद से कंप्यूटर पर उसकी फोटो बन जाएगी। पुलिस विभाग जैसे पहले स्केचिंग के जरिए खोए हुए व्यक्ति को ढूंढते थे, अब उसी तरह एआई का इस्तेमाल करके स्केचिंग के माध्यम से खोए हुए लोगों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार बनी डोम सिटी, बेडरूम-बाथरूम से लेकर यज्ञशाला अटैच्ड, जानें किराया
कंप्यूटराइज होगा खोया-पाया केंद्र
मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में कुल 10 कंप्यूटराइज खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से एक मेन सेंटर है। मेन सेंटर के अलावा कुंभ मेले में एमआईएस सर्वर रूम भी बनाया गया है, जहां मेले से जुड़ा सारा डेटा एकत्रित होगा। खोया-पाया केंद्र के अलावा 1920 हेल्पलाइन नंबर भा जारी किया गया है, जहां व्यक्ति या उसके घरवाले शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: 15 साल से इस महंत ने नीचे नहीं किया हाथ, जानें क्या है उर्ध्व बाहु साधना?