28 जून को करें काल भैरव की आराधना, इन 3 उपायों से दूर होंगी सभी परेशानियां!
Masik Kalashtami 2024: महादेव के भक्तों के लिए कालाष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन काल भैरव की विशेषतौर पर आराधना की जाती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस बार कालाष्टमी बेहद शुभ है, क्योंकि इस बार ये पर्व आषाढ़ माह में मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन किए गए उपाय और पूजा विधि का विशेष फल प्राप्त होगा। चलिए जानते हैं मासिक कालाष्टमी के दिन भैरव बाबा को प्रसन्न करने के लिए आप कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं।
मासिक कालाष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार आषाढ़ माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 28 जून 2024 को दोपहर 04:27 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 29 जून को दोपहर 02:19 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर मासिक कालाष्टमी का व्रत 28 जून 2024 को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कालाष्टमी के दिन महादेव भगवान के उग्र स्वरूप काल भैरव की उपासना की जाती है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है।
ये भी पढ़ें- मंगल पर शनि दृष्टि के कारण इस राशि के जीवन पर मंडराया संकट! जानें बचाव के उपाय
Kaal Bhairav, Kathmandu.This shrine located in Kathmandu Durbar Square, a UNESCO World Heritage Site. Acc to legend,the shrine was found at a paddy field and later it was placed at the Durbar Square by King Pratap Malla. It is believed to have been sculptured from a single stone. pic.twitter.com/gGvavdJMqt
— Ritu Shetty🇮🇳( NO DM) (@kindsoulritz) February 5, 2024
काल भैरव की पूजा विधि
- मासिक कालाष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में नहाने के बाद शुद्ध वस्त्र धारण करें।
- इसके बाद काल भैरव को समर्पित मंदिर जाएं। वहां जाकर बाबा की उपासना करें।
- उन्हें खीर, जलेबी या गुलगुले यानी मीठे पुए का भोग लगाएं।
- बाबा के सामने घी का दीपक जलाएं। इस दौरान काल भैरव मंत्र का जाप करें।
- अंत में बाबा की आरती करें।
मासिक कालाष्टमी के उपाय
- मासिक कालाष्टमी के दिन काल भैरव का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें मीठी रोटी का भोग लगाएं। इस उपाय को करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी और परिवार में सुख-शांति व धन-धान्य का वास होगा।
- धन की कमी से छुटकारा पाने के लिए मंदिर जाकर काल भैरव की पूजा करें। साथ ही कालाष्टमी के दिन बाबा को काजल और कपूर अर्पित करें। इस उपाय को करने से आपके आसपास सकारात्मकता का वास होगा। साथ ही आपके जीवन में आ रही परेशानियों से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।
- मासिक कालाष्टमी के दिन पापड़, गुलगुले यानी मीठे पुए या पकौड़े का दान करना शुभ होता है। इससे भैरव बाबा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में तरक्की मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें- जून में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कब? जानें तिथि और लड्डू गोपाल की पूजन विधि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।