whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मिथुन संक्रांति पर करें 5 उपाय, होगी आरोग्य और धन-दौलत में वृद्धि, सूर्य समेत बनी रहेगी पितरों-ग्रहों की कृपा

Mithun Sankranti 2024: 15 जून, 2024 को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन संक्रांति के दिन विशेष पूजा-उपासना और उपायों को करने सभी देवों, ग्रहों और पितरों की कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं, मिथुन संक्रांति पर किए जाने वाले 5 खास उपाय।
12:05 PM Jun 09, 2024 IST | Shyam Nandan
मिथुन संक्रांति पर करें 5 उपाय  होगी आरोग्य और धन दौलत में वृद्धि  सूर्य समेत बनी रहेगी पितरों ग्रहों की कृपा
मिथुन संक्रांति 2024

Mithun Sankranti 2024: नवग्रहों के स्वामी भगवान सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं। 15 जून, 2024 को मिथुन संक्रांति है। इस दिन सूर्य वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन संक्रांति को ज्योतिष शास्त्र में काफी शुभ माना गया है। इस संक्रांति के दिन पूजा-पाठ और विशेष उपायों से स्वास्थ्य समेत धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है। सूर्य सहित सभी देवी-देवताओं, ग्रहों और पितरों की कृपा दृष्टि बनी रहती है। व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करता है।

मिथुन संक्रांति पर करें ये उपाय

सूर्य अर्घ्य देकर दान करें

मिथुन संक्रांति के दिन उगते हुए सूर्य को जल का अर्घ्य दें। इस दिन सफेद वस्त्र का दान करने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है। धन में वृद्धि के लिए पीले वस्त्रों का दान करने से लाभ होता है। जरुरतमंदो और गरीबों को अनाज और गुड़ का दान करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।

सिलबट्टे की पूजा करें

मिथुन संक्रांति के दिन सिलबट्टे की पूजा करने का विधान धर्मग्रंथों में बताया गया है। सिलबट्टे को दूध और पानी से स्नान करवाएं। रोली से पांच बार टीका लगाएं और प्रणाम करें। मान्यता है कि इससे ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं और देवी अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती हैं।

पोड़ा पीठा अर्पित करें

पितृ दोष से मुक्ति के लिए मिथुन संक्रांति के दिन अपने पूर्वजों और पितरों को चावल, चना, नारियल और गुड़ से बने मीठे व्यंजन पोड़ा पीठा का भोग लगाएं। जाने-अनजाने हुए अपनी हर भूल के लिए पितरों से क्षमा मांगे और आशीर्वाद बनाए रखने की विनती करें।

विष्णु पूजन करें

संक्रांति के अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। जीवन में सुख-शांति कायम रहे, इसके लिए मिथुन संक्रांति के दिन 'ॐ नमो नारायणाय' (Om Namo Narayanaya) मंत्र का विधिवत जाप करें।

बुध की पूजा करें

व्यापार और रोजगार में सफलता और वृद्धि के लिए मिथुन संक्रांति के दिन बुध की पूजा करें। बता दें, मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं और हरी वस्तुओं का दान करें।

ये भी पढ़ें: इन 5 पेड़ों को ‘आत्माओं का ठिकाना’ क्यों मानते हैं लोग? जानें कितना सच और कितना झूठ?

ये भी पढ़ें: घर के पिलर हैं सुख, समृद्धि और सौभाग्य के स्तंभ, भूल से भी न करें ये गलतियां

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो