छोटी बात पर गुस्सा आए तो फ्री में अपनाएं प्रेमानंद महाराज का ये अचूक उपाय
Premanand Maharaj Viral Video On Anger Issues: संत श्री प्रेमानंद महाराज वृंदावन के एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं, जो सत्संग के माध्यम से भक्तों को हिंदू धर्म से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में बताते हैं। राधाकेली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज रोजाना एकांतिक वार्ता भी करते हैं। जहां पर वह लोगों की परेशानियां सुनते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं। महाराज का सत्संग और अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए लोग दूर-दूर से वृंदावन पहुंचते हैं।
आए-दिन सोशल मीडिया पर बाबा के सत्संग और एकांतिक वार्ता के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस समय भी सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से को कंट्रोल करने के एक प्रभावशाली उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।
भक्त ने पूछा बाबा से ये सवाल
वीडियों में देखा जा सकता है कि एक भक्त प्रेमानंद महाराज से पूछ रही है, 'मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है। कभी-कभी छोटी बातों पर बहुत गुस्सा आता है, जिसके कारण आगे चलकर वो बात बहुत बड़ी बन जाती है।' भक्त के इस सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मंगल-चंद्र की कृपा से 3 राशियों को होगा लाभ! पंडित सुरेश पांडेय से जानें अन्य 9 राशियों को राशिफल
गुस्से को कैसे करें कंट्रोल?
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'गुस्सा कब आता है? जब आपको कोई गलत व कटू वचन बोलता है। ऐसी परिस्थिति में आप पॉजिटिव सोचें और खुद से बोलें कि आपको कोई शारीरिक दंड मिलना था, जो मेरे भगवान ने कटू वचन सुनाकर मेरे दिल में जलन की भावना पैदा करके दे दिया। आपने उस कष्ट को हटा दिया, जिसके लिए मैं आपको धन्यवाद करता हूं। साथ ही उस समय भगवान के नाम का जाप करना शुरू कर दें।'
इसी के आगे उन्होंने कहा, 'देवी-देवताओं का सच्चे मन से नाम जाप करने से बुद्धि शुद्ध होगी। नकारात्मक विचार दूर होंगे। मन और दिमाग शांत होगा। आपको जिस भी देवी-देवताओं का नाम प्रिय है। उनके नाम का रोजाना 1000 बार जाप करें। ये बिना पैसे की दवा है। जो यहां ही नहीं परलोक में भी आपके काम आएगी।'
ये भी पढ़ें- शनि दोष समेत साढ़े साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगा छुटकारा! प्रेमानंद महाराज ने बताया अचूक उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।