whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Roop Chaudas 2024: नरक चतुर्दशी पर 'अभ्यंग स्नान' के लिए मिलेगा केवल इतना समय, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Roop Chaudas 2024: नरक चतुर्दशी, रूप चौदस या छोटी दीपावली 30 को मनाई जाएगी। लेकिन इसे जुड़ा 'अभ्यंग स्नान' 31 अक्टूबर को किया जाएगा। आइए जानते हैं, अभ्यंग स्नान क्या है, नरक चतुर्दशी के मौके पर इसका महत्व और मुहूर्त क्या है?
10:19 PM Oct 29, 2024 IST | Shyam Nandan
roop chaudas 2024  नरक चतुर्दशी पर  अभ्यंग स्नान  के लिए मिलेगा केवल इतना समय  जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Roop Chaudas 2024: दिवाली के पांच दिवसीय त्योहारों की शृंखला में नरक चतुर्दशी धनतेरस के बाद और दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है। इसे छोटी दीपावली भी कहते हैं, जिसे रूप चौदस और यम चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस साल नरक चतुर्दशी की तिथि भी दिवाली की तरह दो दिन है, 30 और 31 अक्टूबर। इस दिन यम की पूजा और व्रत का विधान है। साथ ही नरक चतुर्दशी के मौके पर एक विशेष स्नान की परंपरा है, जिसे 'अभ्यंग स्नान' कहते हैं। अभ्यंग स्नान 31 अक्टूबर की सुबह में किया जाएगा। आइए जानते हैं, अभ्यंग स्नान क्या है, नरक चतुर्दशी के मौके पर इसका महत्व और मुहूर्त क्या है?

Advertisement

अभ्यंग स्नान क्या है?

अभ्यंग का अर्थ होता है मालिश और लेपन। प्रायः यह मालिश और लेपन तेल से नहाने के पहले किया जाता है। प्रचलित रिवाजों के अनुसार, नरक चतुर्दशी की सुबह अभ्यंग स्नान के लिए तिल के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह विशेष प्रकार के उबटन और तेल को लगाकर भी किया जाता है। इसके बाद बाद अपामार्ग यानि चिरचिरा या चिरचिरी नामक एक औषधीय पौधे को सिर के ऊपर से चारों ओर 3 बार घुमाया जाता है।

ये भी पढ़ें: Diwali 2024: मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं इन 5 राशियों के व्यक्ति, जिंदगी में कभी न कभी जरूर बनते हैं करोड़पति-अरबपति!

Advertisement

अभ्यंग स्नान का महत्व

फोटो साभार: freepik.com

Advertisement

पौराणिक कथाओं के अनुसार, कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और देवी सत्यभामा ने मिलकर नरकासुर का वध किया था। इस असुर का वध करने के बाद उन्होंने तेल से स्नान करके शरीर और मन को शुद्ध किया था। तभी से यह प्रथा चली आ रही है। मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु भय समाप्त हो जाता है और मृत्यु बाद नर्क की यातनाऐं नहीं भोगनी पड़ती है।

अभ्यंग स्नान 2024 मुहूर्त

मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में या सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने से पुरुषों को तिल या सरसों के तेल की मालिश के बाद स्नान करना चाहिए। वहीं महिलाओं को हल्दी, चंदन, सरसों के तेल से उबटन तैयार कर उसका लेप शरीर में लगाकर स्नान करना चाहिए। इस अभ्यंग स्नान के बाद दीपदान होता है। आइए जानते हैं, इस बार अभ्यंग स्नान का समय क्या है?

रूप चौदस के मौके पर बुधवार 31 अक्टूबर को अभ्यंग स्नान का समय सुबह 5 बजकर 20 मिनट से 6 बजकर 32 मिनट तक है। इस रस्म को निभाने के लिए भक्त और श्रद्धालु के पास कुल 1 घंटा 13 मिनट का समय होगा।

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2024: भगवान कुबेर को प्रिय हैं इन 3 राशियों के व्यक्ति, इन्हें अमीर होने से नहीं रोक सकता कोई!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो