whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी पर 12 राशियों की सभी इच्छाएं होंगी पूरी! करें ये उपाय

Saphala Ekadashi Upay 2024: सफला एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है, जिस दिन कुछ उपाय करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं एकादशी तिथि के दिन किस राशि के जातक के लिए कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे।
01:14 PM Dec 22, 2024 IST | Nidhi Jain
saphala ekadashi 2024  सफला एकादशी पर 12 राशियों की सभी इच्छाएं होंगी पूरी  करें ये उपाय
सफला एकादशी के अचूक उपाय

Saphala Ekadashi Upay 2024: सनातन धर्म के लोगों के लिए सफला एकादशी के दिन का खास महत्व है। इस शुभ दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही व्रत रखना भी शुभ माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल पौष मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस बार 26 दिसंबर 2024 को सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

Advertisement

ज्योतिष में बताया गया है कि सफला एकादशी के दिन यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से राशि अनुसार कुछ उपाय करता है, तो साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। साथ ही घर-परिवार में सुख और शांति का वास होता है। चलिए जानते हैं सफला एकादशी के अचूक उपायों के बारे में।

मेष राशि

सफला एकादशी के दिन मेष राशि के जातक यदि विष्णु जी का अभिषेक करते हैं, तो इससे उन्हें भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होगी। इसी के साथ भगवान को केवड़े के फूल चढ़ाना भी शुभ रहेगा। इससे घर-परिवार में बरकत होगी।

Advertisement

वृषभ राशि

श्री हरि और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वृषभ राशि के जातक इस शुभ दिन देवी-देवताओं को मखाने की खीर का भोग जरूर लगाएं। इससे घर-परिवार में खुशियों का आगमन होगा।

Advertisement

मिथुन राशि

सफला एकादशी के दिन मिथुन राशि के जातक यदि किसी मंदिर में पीपल का पौधा लगाते हैं, तो इससे उन्हें श्री हरि की विशेष कृपा प्राप्त होगी। विष्णु जी के आशीर्वाद से साधक के जीवन में चल रही परेशानियां भी काफी हद तक कम हो जाएंगी।

कर्क राशि

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर-परिवार में सदा खुशहाली बनी रहे, तो इसके लिए सफला एकादशी के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ रहेगा।

सिंह राशि

सफला एकादशी के दिन सिंह राशि के जातक यदि केले के पेड़ पर हल्दी मिश्रित जल चढ़ाते हैं, तो इससे उन्हें भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: 2025 से पहले बुलंदियों पर होगा 3 राशियों की किस्मत का सितारा! मंगल-सूर्य बनाएंगे प्रतियुति योग

कन्या राशि

जिन लोगों के जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं और किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है, वो यदि इस शुभ दिन हरी मूंग का दान करते हैं, तो इससे उनकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी। साथ ही घर-परिवार में खुशियां बरकरार रहेंगी।

तुला राशि

सफला एकादशी के शुभ दिन घर में दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करना तुला राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपको श्रीहरि की विशेष कृपा प्राप्त होगी और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि

एकादशी तिथि पर घर के ईशान कोण में दीपक जलाना वृश्चिक राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा। इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मकता खत्म होगी और परिवारवालों को धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।

धनु राशि

यदि आप देवी-देवताओं से मनोवांछित फल पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सफला एकादशी के दिन पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर उससे विष्णु जी का तिलक करें। विष्णु जी का तिलक करने के बाद स्वयं भी टीका लगाएं। इस उपाय से जल्द ही आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।

मकर राशि

यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सदा खुशहाली बनी रहे, तो इसके लिए एकादशी तिथि के दिन जरूरतमंद लोगों को कंबल का दान करें।

कुंभ राशि

आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए इस दिन भगवान विष्णु की सच्चे दिल से पूजा करें। उन्हें फल, मिठाई और गेंदे का फूल अर्पित करें। इसी के साथ गरीबों को काले कंबल का दान करना भी शुभ रहेगा।

मीन राशि  

यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सदा खुशहाली बनी रहे और जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल हो, तो इसके लिए सफला एकादशी के दिन जरूरतमंद लोगों को पीले रंग के कपड़ों का दान करना शुभ रहेगा।

ये भी पढ़ें- Moon Transit: बुध की राशि में चंद्र गोचर, 3 राशियों के करियर-व्यापार और लव लाइफ में होगा सुधार!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो