whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sawan Somvar 2024: अगले 4 सोमवार करें ये 4 खास और आसान उपाय, महादेव की कृपा से होगा अपार धन लाभ

Sawan Somvar 2024: सावन के पवित्र महीने में सोमवार व्रत का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं। आइए जानते हैं, किस सोमवार को कौन-सा उपाय करने से महादेव की कृपा से भाग्योदय के साथ अपार धन लाभ होगा?
04:56 PM Jul 24, 2024 IST | Shyam Nandan
sawan somvar 2024  अगले 4 सोमवार करें ये 4 खास और आसान उपाय  महादेव की कृपा से होगा अपार धन लाभ

Sawan Somvar 2024: सोमवार 22 जुलाई से भगवान शिव को समर्पित पवित्र सावन का महीना शुरू हो रहा है। मान्यता है कि सावन माह में महादेव अपने भक्तों पर खूब प्रसन्न रहते हैं और उनकी थोड़ी पूजा से भी मनचाहा वरदान दे देते हैं। यही कारण है कि भक्त भी इस अवसर को नहीं चूकते हैं। वे अपने आराध्य देव महादेव शिव को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय करते हैं, जिससे उनकी कृपा सदैव बनी रहे। इस बार यूं तो सावन मात्र 29 दिनों का है, लेकिन इस महीने में 5 सोमवार पड़ रहे हैं।

Advertisement

पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को मनाया जा चुका है, वहीं अब 4 सोमवार व्रत बाकी हैं। आइए जानते हैं, अगले प्रत्येक सोमवार को कौन-सा खास उपाय करने से देवाधिदेव भगवान शंकर प्रसन्न होंगे और शीघ्र ही आप पर आरोग्य, सौभाग्य और समृद्धि की अपनी कृपा बरसाएंगे? लेकिन इससे पहले यह जान लें कि किन-किन तारीखों को सोमवार व्रत कब हैं?

सोमवार व्रत की तिथियां

इस साल भगवान शिव के भक्तों को 5 सोमवार व्रत प्राप्त हुए हैं। साथ ही इस साल भक्तों को सावन की शुरुआत और अंत भी पुण्यदायक सोमवार से करने का अवसर प्राप्त हुआ है और यह विशेष शुभ संयोग 71 सालों बाद बना है। अब 4 बाकी बचे सोमवार व्रत की तिथियां इस प्रकार हैं।

Advertisement

सावन के सोमवार
क्र.सं.सोमवारअंग्रेजी तारीख
1पहला सोमवार22 जुलाई, 2024
2दूसरा सोमवार29 जुलाई, 2024
3तीसरा सोमवार5 अगस्त, 2024
4चौथा सोमवार12 अगस्त, 2024
5पांचवां सोमवार19 अगस्त, 2024

किस सोमवार को करें क्या उपाय?

यहां बताए गए ये उपाय बेहद ही आसान हैं, जिसके लिए आपको कुछ खास प्रबंध नहीं करना है। अपनी सुविधानुसार, सोमवार व्रत के दिन मंदिर जाएं और इन उपायों को कर लें, जिसका शुभ असर आपको अपने जीवन में जल्द ही दिखने लगेगा।

Advertisement

  • सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को है। इस दिन बाबा भोलेनाथ के दिव्य रूप शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाएं।
  • इस पावन माह का तीसरा सोमवार व्रत 5 अगस्त को रखा जाएगा। आशुतोष भगवान की कृपा पाने के लिए इस दिन शिवलिंग पर गेहूं या जौ चढ़ाएं।
  • इस पवित्र महीने का चौथा सोमवार 12 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन पूजा के समय शिवलिंग पर हरी मूंग चढ़ाएं।
  • वहीं, 19 अगस्त को पांचवां और सावन का अंतिम सोमवार है। इस दिन शिवलिंग पर अरहर या चने की दाल चढ़ाएं।

मान्यता है कि सावन में सोमवार को इन आसान से उपायों को करने से बाबा भोलेनाथ की कृपा से किस्मत पलटने में देर नहीं लगती है। इन उपायों को कोई भी श्रद्धालु कर सकते हैं और भोलेनाथ के सामने अपनी मनोकामना रख सकते हैं। महादेव की कृपा से न केवल मनोकामनाएं पूरी होती बल्कि भाग्योदय होता है, घर में खुशहाली के साथ अपार धनलाभ होता है।

ये भी पढ़ें: Sawan 2024: यूपी के 7 प्रसिद्ध शिव मंदिर, इनके दर्शन और जलाभिषेक से पूरे होते हैं सभी मनोरथ

ये भी पढ़ें: दुर्योधन की पत्नी महासुंदरी भानुमती की कहानी, पति की मृत्यु के बाद क्यों किया अर्जुन से विवाह, पढ़ें पूरी कथा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो