whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीता मैया का नाम 'सीता' कैसे पड़ा? सौभाग्य प्राप्ति के लिए Sita Navami 2024 पर करें 3 उपाय

Sita Navami 2024: वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को 'सीता नवमी' मनाई जाती है। साल 2024 में सीता नवमी 16 मई को पड़ रही है। माता सीता का जन्म होने के कारण इस दिन उनकी विशेष पूजा की जाती है। आइए जानते हैं, सीता नवमी के अवसर पर सौभाग्य, समृद्धि और जीवन में शांति के लिए किए जाने वाले कुछ खास उपाय।
08:40 AM May 14, 2024 IST | Shyam Nandan
सीता मैया का नाम  सीता  कैसे पड़ा  सौभाग्य प्राप्ति के लिए sita navami 2024 पर करें 3 उपाय

Sita Navami 2024: जहां चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को 'राम नवमी' मनाई जाती है, वहीं वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को 'सीता नवमी' पड़ती है। इस तिथि को माता सीता का जन्म हुआ था। साल 2024 में सीता नवमी 16 मई को मनाई जाएगी। यह दिन सुहागन महिलाओं सहित कुंवारी लड़कियों के लिए भी बहुत खास है। सुहागन महिलाएं जहां अपने पति के दीर्घायु होने के लिए व्रत रखती हैं, वहीं अविवाहित लड़कियां अच्छा पति पाने के लिए उपवास करती हैं।

Advertisement

ऐसे पड़ा सीता मैया का नाम 'सीता'

पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार मिथिला राज्य में बारिश नहीं होने से महान अकाल पड़ा। तब मिथिला के राजा जनक को राज-पुरोहित ने सलाह दिया कि यदि राजा स्वयं भूमि में हल चलाकर खेती करे, तो इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करेंगे। इस सुझाव को मानकर राजा जनक जब जमीन जोत रहे थे, तो हल की नोंक से धरती के अन्दर से एक घड़ा निकला। उस घड़े के अंदर एक दिव्य बालिका थी। राजा जनक ने उस बालिका को अपनी पुत्री बना लिया।

हल की फाल से जुती हुई भूमि को 'सीता' कहते हैं, इसलिए राजा जनक ने उस बालिका का नाम 'सीता' रख दिया। राजा जनक की पुत्री होने के कारण माता सीता 'जानकी' भी कहलाती हैं। वहीं, मिथिला को 'विदेह' भी कहा गया है, विदेह के राजकुमारी होने कारण माता सीता का एक नाम 'वैदेही' भी है। मिथिला की बेटी होने कारण वे 'मैथिली' भी कही जाती हैं।

Advertisement

सीता नवमी पर करें ये उपाय

श्रृगार की वस्तुएं अर्पित करें

माता सीता से अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद पाने के लिए सीता नवमी को विधि विधान से व्रत रखें। देवी सीता को 'षोडश श्रृंगार' यानी श्रृगार की 16 वस्तुएं अर्पित करें। माता सीता की कृपा से आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा, पति दीर्घायु होंगे।

Advertisement

खीर का भोग लगाएं

सीता नवमी के दिन माता सीता को मखाना के खीर का भोग लगाएं। इससे घर में धन-वैभव में वृद्धि होगी। माता सीता को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। देवी लक्ष्मी को मखाना बहुत पसंद है। बता दें, मिथिला का मखाना पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

ये भी पढ़ें: बना हुआ काम बिगड़ जाता है… मेन गेट पर रखें ‘दृष्टि गणेश’; करेंगे हर समस्या का समाधान

कथा सुनें और दान-पुण्य करें

सीता नवमी के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर 'सीता-राम कथा' सुनें। इससे सीता मैया के साथ भगवान राम भी प्रसन्न होंगे। कथा सुनने के बाद गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, पीले वस्त्र और धन दान करें। इससे जीवन में तरक्की होगी।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: नवजात शिशु और बच्चे के पास न रखें 5 चीजें, जीवन पर आ सकते हैं संकट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो