डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
सपने में शिवलिंग देखने का क्या है मतलब, शुभ या अशुभ!, स्वप्न शास्त्र में बताई गई है ये बात
Swapna Shastra: हर व्यक्ति रात को सोते समय सपना जरूर देखता है। इनमें कुछ सपने सच होते हैं तो कुछ सच नहीं होते हैं। दरअसल स्वप्न शास्त्र में सपने को लेकर कुछ बातें बताई गई है। रात को सोते समय देखे गए सपने असल जिंदगी से जुड़े होते हैं और इसका कुछ खास मतलब भी होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ सपना शुभ होता है तो कुछ सपना अशुभ!
कई बार लोग सपने में अपने आराध्य देव या देवी-देवता को देखते हैं। लेकिन अब ये सवाल उठता है कि सपने में देवी-देवताओं के दिखाई देने का मतलब शुभ होता है या अशुभ! यदि सपने में भगवान शिव दिखाई देते हैं तो इसका क्या मतलब होता है। आइए विस्तार से जानते हैं।
सपने में भगवान शिव का दर्शन करने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, जो लोग रात को सोते समय भगवान शिव को सपने में देखते हैं तो इसका मतलब आने वाले समय में आपको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही कोई शुभ संकेत भी मिल सकता है। वहीं सपने में भगवान शिव को ध्यान मुद्रा में देखते हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत हैं। ऐसे सपने करियर या शिक्षा से जुड़ा हुआ होते हैं। ऐसे सपने देखने से करियर में जरूर सफलता मिलती है। साथ ही हर क्षेत्र में कामयाबी भी मिलती है।
सपने में शिवलिंग देखने का मतलब
शास्त्र के अनुसार, जो लोग सपने में शिवलिंग का दर्शन करते हैं तो ऐसे सपनों का मतलब आपकी मनोकामना जल्द पूरी हो सकती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में शिवलिंग का दर्शन होता है तो यह बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस तरह के सपने सभी इच्छाओं को पूरी करने में मदद करते हैं। वहीं सपने में शिवलिंग पर जल अर्पित करते हुए देखते हैं तो इस तरह के सपने का मतलब आपकी इच्छा है बहुत ही जल्द पूरी होने वाली है।
यह भी पढ़ें- मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए हर रोज करें इस मंत्र का पाठ, जीवन रहेगा खुशहाल
यह भी पढ़ें- 4 प्रकार के भोजन से होती है अकाल मृत्यु! गीता में बताए गए हैं कई नियम