चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Uttarakhand Char Dham Yatra Update: देशभर के तीर्थयात्रियों के लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि चार धाम यात्रा अब 12 महीने खुली रहेगी। पहले केवल सर्दियों में तीर्थ यात्रा शुरू होती थी, लेकिन अब उत्तराखंड सरकार ने इसे पूरे साल के लिए लागू कर दिया है। यह फैसला न केवल धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देगा, बल्कि राज्य के पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी नई दिशा देगा। आइए जानते हैं कि इस फैसले से उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थ यात्रा क्षेत्र में क्या बदलाव आने वाला है...
उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम
उत्तराखंड को धार्मिक यात्रा का प्रमुख केंद्र माना जाता है और यह राज्य चार धाम यात्रा के लिए भी प्रसिद्ध है। चार धाम में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं। इन तीर्थ स्थलों पर हर साल लाखों भक्त आते हैं। अब उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत सर्दी के मौसम में शुरू की गई तीर्थ यात्रा अब पूरे साल के लिए लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को इस निर्णय का ऐलान किया, जिसमें यह बताया गया कि अब तीर्थ यात्रा 12 महीने चलेगी, पहले यह केवल छह महीने चलती थी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने शीतकालीन यात्रा को प्रारंभ किया है। अब उत्तराखण्ड में यात्रा 6 महीने की बजाय पूरे 12 महीने संचालित की जा रही है। श्रद्धालु चारधाम के शीतकालीन गद्दी स्थलों के दर्शन करके आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर… pic.twitter.com/Gz1O3EzFZ8
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 8, 2025
प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि से हुआ यह फैसला
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने सर्दियों में तीर्थ यात्रा की शुरुआत की थी और अब यह यात्रा पूरे साल भर चलेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से न केवल धार्मिक यात्रा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। इस कदम से राज्य के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के अलावा नैना देवी मंदिर, हेमकुंड साहिब, हर की पौड़ी, मंसा देवी मंदिर और ऋषिकेश जैसे अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं, जिनका दौरा लाखों लोग करते हैं।
अर्थव्यवस्था और रोजगार को मजबूत करेगा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस पहल से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी और स्थानीय समुदायों को निरंतर आजीविका के नए रास्ते मिलेंगे। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम बताया, जो राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और धार्मिक यात्रा को सालभर के लिए लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन भी दिया कि यात्रा की सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा और राज्य के धार्मिक महत्व को मजबूत किया जाएगा।