किचन में चकला-बेलन के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना शुरू हो जाएगा बुरा वक्त!
Vastu Tips for Chakla Belan: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर का हर कोना हमारी सुख-समृद्धि और सेहत पर असर डालता है। किचन, जहां घर का भोजन बनता है, उसे खासतौर पर पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर होना चाहिए। लेकिन अक्सर लोग किचन में चकला-बेलन का इस्तेमाल करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो नेगेटिव एनर्जी को बढ़ा सकती हैं। ये छोटी-छोटी गलतियां ना सिर्फ आपकी सेहत पर असर डाल सकती हैं, बल्कि परिवार की खुशियों और तरक्की में भी रुकावट बन सकती हैं। आइए जानते हैं, चकला-बेलन के साथ किचन में किन 5 गलतियों से बचना चाहिए ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे।
चकला-बेलन से खट-खट की आवाज न आए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में चकला-बेलन का सही तरीके से उपयोग करना बहुत जरूरी है। जब आप रोटी बेलते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि चकला-बेलन से खट-खट की आवाज न आए। ऐसा माना जाता है कि इस प्रकार की आवाज घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है। यह मां अन्नपूर्णा की नाराजगी का कारण बन सकती है, जिससे घर में दुर्भाग्य और आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए चकला-बेलन को सही तरीके से और बिना आवाज किए उपयोग करना शुभ माना जाता है।
नहीं करें टूटे हुए चकले का इस्तेमाल
टूटे हुए चकला-बेलन का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह घर की सुख-शांति को बिगाड़ सकता है और परिवार में झगड़े का कारण बन सकता है। टूटा हुआ चकला न केवल अशुभ होता है, बल्कि यह रसोई की सुंदरता और स्वच्छता को भी खराब करता है। घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए हमेशा सही और साफ चकला-बेलन का इस्तेमाल करें।
चकला-बेलन हमेशा साफ पानी से धोएं
रोटी बनाने के बाद चकला-बेलन को साफ पानी से धोना बहुत जरूरी है। इसे जूठे बर्तनों के साथ न रखें, क्योंकि यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। वास्तु शास्त्र में भी इसे साफ-सफाई का प्रतीक माना गया है। गंदा चकला-बेलन रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, जो आर्थिक तंगी और पारिवारिक परेशानियों का कारण बन सकती है। साफ चकला-बेलन न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि यह घर में शुभता भी बनाए रखता है।
चकला-बेलन को हमेशा सीधा रखें
चकला-बेलन को धोने के बाद हमेशा सीधे रखें। कई बार लोग इसे धोने के बाद उल्टा रख देते हैं, जो वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है और यह घर की समृद्धि को प्रभावित कर सकती है। सीधे और सही तरीके से रखा गया चकला-बेलन घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है और रसोई में व्यवस्थितता लाता है।
चकला-बेलन को अनाज के डिब्बे के ऊपर न रखें
चकला-बेलन को कभी भी अनाज के डिब्बे के ऊपर न रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना गरीबी और आर्थिक तंगी को घर में बुलाने जैसा होता है। अनाज का डिब्बा घर की समृद्धि का प्रतीक होता है और उस पर चकला-बेलन रखने से इसका पवित्र प्रभाव कम हो सकता है। चकला-बेलन को हमेशा उसके लिए निर्धारित जगह पर ही रखें ताकि घर में सुख-शांति और धन-धान्य बना रहे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।