डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
जल्दी होना चाहते हैं धनवान, अपनाएं ये वास्तु उपाय, बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा
Wealth Vastu Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र एक कल्याणकारी शास्त्र है। इस शास्त्र का उद्देश्य घर (मकान) और स्थापत्य की संरचना और व्यवस्था में शुभता के माध्यम से व्यक्ति और परिवार को निरोग, सुखी और संपन्न बनाने में सहायता करना है। इस शास्त्र में घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अनेक उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं, कुछ विशेष वास्तु उपाय जिसे करने से जल्दी ही बरकत होती है, घर धन-धान्य से भर जाता है और आप देखते-देखते धनवान बन सकते हैं।
धनवान होने के वास्तु टिप्स
मां अन्नपूर्णा की पूजा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर या पूजा स्थान पर अरवा चावल के ढेर पर मां अन्नपूर्णा को स्थापित करें और हर रोज उनकी विधिवत पूजा करें। मान्यता है कि मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से घर में अन्न और धन का भंडार हमेश भरा रहता है।
मां लक्ष्मी और शंख की पूजा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से है। आपको घर के मंदिर या पूजा स्थल पर एक शुभ शंख जरूर रखना चाहिए। धन की देवी लक्ष्मीजी के साथ ही रोजाना शंख की पूजा करने से जल्द ही धन संकट दूर हो जाते हैं और नए-पुराने कर्ज भी समाप्त हो जाते हैं।
इस दिशा को रखें स्वच्छ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा का संबंध धन के देवता कुबेर से है। इसलिए घर की इस दिशा में बहुत भारी-भरकम सामान नहीं रखना चाहिए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में हमेशा देवी लक्ष्मी की उपस्थिति बनी रहती है।
झाड़ू छुपाकर रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि घर में धन की आमद बढ़ानी है, तो आपको घर में झाड़ू को ऐसी जगह छुपाकर रखनी चाहिए, जहां आसानी से किसी की नजर न पड़े। मान्यता है कि झाड़ू के संबंध देवी लक्ष्मी से है। साथ ही, झाड़ू को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए या न ही पैरों के नीचे नहीं आने देना चाहिए।
सुबह-सुबह करें ये काम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर रोज सुबह उठते ही सबसे पहले घर की खिड़कियां और दरवाजे खोल देने चाहिए। इस वास्तु के नियम का पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की आमद के नए-नए स्रोत विकसित होते हैं।
ये भी पढ़ें: पूजा करते समय भूल से भी न करें ये 7 गलतियां, वरना नहीं मिलेगा फल
ये भी पढ़ें: अपनी राशि के रंग के अनुसार खरीदें फ्रिज, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा