whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AI और कुत्तों की शानदार टीम! केवल सूंघ कर पहचान लेंगे 4 खतरनाक कैंसर

एक नई एक्सपेरिमेंटल स्क्रीनिंग मैथर्ड में AI और कुत्तो को साथ जोड़कर रोगियों में मौजूद कैंसर सेल का पता लगाया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
10:05 PM Dec 24, 2024 IST | Ankita Pandey
ai और कुत्तों की शानदार टीम  केवल सूंघ कर पहचान लेंगे 4 खतरनाक कैंसर
प्रतिकात्मक फोटो

AI and Dog Cancer Detection Team: अक्सर हम AI के कारनामों को बारे में सुनते रहते हैं। समय के साथ-साथ इसने हर क्षेत्र में अपने कदम जमा लिए हैं। हेल्थकेयर सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। साइंस न्यूज की रिपोर्ट में पता चला है कि AI ने कुछ कुत्तों के साथ मिलकर कैंसर जैसी बीमारी का पता लगाने का स्किल डेवलप कर लिया है। इनकी मदद से 4 खतरनाक कैंसर का पता लगाया जा सकता हैं। इन कुत्तों के नाम मार्स, मूल और प्लूटो हैं, और आप कह सकते हैं कि उनके कैंसर-सूंघने के स्किल काबिल-ए-तारीफ है। आइए इस रिसर्च के बारे में जानते हैं।

Advertisement

कैंसर का पता लगाते हैं कुत्ते

साइंस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि कुत्तों को AI के साथ जोड़कर एक्सपेरिमेंटल स्क्रीनिंग मैथर्ड के जरिए रोगियों की सांसों में मौजूद कैंसर की सूंध कर क्षमता दी गई है। बता दें कि वैज्ञानिकों ने 15 नवंबर को साइंटिफिक रिपोर्ट्स में बताया कि कैनाइन-एआई की जोड़ी बेहद सटीक और बेहद संवेदनशील थी, जिसने 94 प्रतिशत मामलों में चार प्रकार के कैंसर का सफलतापूर्वक पता लगाया।

इस पद्धति को विकसित करने वाली इजरायल स्थित कंपनी स्पॉटिटअर्ली के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी असफ राबिनोविच ने कहा कि स्क्रीनिंग ने शुरुआती चरण के कैंसर का पता लगाने के साथ-साथ बाद के स्टेप में  कैंसर का भी पता लगाने में उतना ही अच्छा काम किया। इसके सफल होने से सही कैंसर की पहचान इससे बचने की दरों को बढ़ाने में काफी हद तक मदद हो  सकती है।

Advertisement

Artificial Intelligence

Advertisement

कैसे काम करती है प्रक्रिया?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो