वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला धरती के आकार का नया ग्रह, यहां न दिन खत्म होता है न रात
Astronomers Found New Earth-Sized Planet : एस्ट्रोनॉमर्स ने एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है जिसका आकार हमारी धरती के जैसा ही है और यह धरती से केवल 55 प्रकाश वर्ष दूर है। यह प्लैनेट एक लाल ड्वार्फ स्टार का चक्कर लगा रहा है। नेचर एस्ट्रोनॉमी में पब्लिश हुई इस डिस्कवरी में बताया गया है कि एस्ट्रोनॉमर्स की एक इंटरनेशनल टीम ने इस प्लैनेट का पता लगाया है। बता दें कि इस तरह के तारे का चक्कर लगाने वाला यह अपनी तरह का दूसरा ऐसा ग्रह है।
SPECULOOS-3 b is an Earth-sized planet orbiting an ultracool red dwarf in 17 hours. Similar to TRAPPIST-1 b in properties but different in architecture, it hints at a different evolution history and can be easily characterised by JWST. Gillon et al.: https://t.co/gpNZ7ByNdw pic.twitter.com/myfbzwPkwN
— Nature Astronomy (@NatureAstronomy) May 15, 2024
धरती के एक दिन से छोटा है एक साल
यह ग्रह ऑर्बिट का चक्कर लगाने में 17 घंटे का समय लेता है। इसका मतलब है कि इस ग्रह का एक साल धरती के एक दिन से भी छोटा होता है। लेकिन, जिस तारे का यह ग्रह चक्कर लगा रहा है उसका तापमान हमारे सूर्य के मुकाबले आधा है। इसके अलावा यह 10 गुना छोटा और 100 गुना कम चमकदार है। एस्ट्रोनॉमर्स का कहना है कि इस ग्रह पर दिन और रात कभी खत्म नहीं होते। बता दें कि धरती के आकार वाले इस अनोखे ग्रह को वैज्ञानिकों ने SPECULOOS-3 b नाम दिया है।
New Planet
We could only pollute half newly discovered planet
Astronomers have discovered a new Earth-sized planet orbiting a small, cool star that is expected to shine for 100 times longer than the sun.
The rocky world, called Speculoos-3b, is 55 light years from Earth and… pic.twitter.com/bfwBTIB21e
— Grouse Beater (@Grouse_Beater) May 15, 2024
न कभी दिन खत्म होता है और न रात!
इस रिसर्च की अगुवाई करने वाले प्रोफेसर माइकल गिल्लोन का कहना है कि हम मानते हैं कि यह ग्रह समसमायिक रूप से रोटेट करता रहता है। इस वजह से इसकी एक साइड हमेशा इसके सूर्य की ओर होती है। इस वजह से इसके एक हिस्से में हमेशा दिन रहता है और दूसरी साइड हमेशा अंधेरे में रहती है। प्रोफेसर माइकल बेल्जियम की यूनिवर्सिटी ऑफ लीज में एस्ट्रोनॉमर हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, कैंब्रिज, बर्न और एमआईटी के एस्ट्रोनॉमर्स भी इस स्टडी में शामिल रहे थे।
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे शांत कमरा, 45 मिनट भी नहीं रुक सकता कोई
ये भी पढ़ें: बंदूकधारियों ने प्रिजन वैन पर हमला कर कैदी को कराया आजाद
ये भी पढ़ें: जुड़वा बहन को बचाने के लिए जड़ दिया था मगरमच्छ को मुक्का!