whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या आप भी सितारे से मांगते हैं विश! जान लें तारों के बारे में एक्सपर्ट की  क्या राय ?

जब हम कहीं पहाड़ों पर जाते हैं तो आसमान में बहुत से सितारे दिखाई देते हैं। मगर क्या आपने सोचा है कि ये तारे हमसे कितनी हैं? आइए इससे जुड़े फैक्ट्स के बारे में जानते हैं।
10:36 PM Dec 18, 2024 IST | Ankita Pandey
क्या आप भी सितारे से मांगते हैं विश  जान लें तारों के बारे में एक्सपर्ट की  क्या राय
A visualisation of the Milky Way galaxy, with the stars that identified as belonging to Shiva and Shakti shown as colored dots. (Max Planck Institute)

Facts About Star: दिल्ली-एनसीआर में अक्सर हमे आसमान में तारे नहीं दिखाई देते हैं। हालांकि जब आप पहाड़ों या किसी ऐसी जगह जाते हैं, जहां प्रदूषण कम होता है तो वहां आप तारों को देख सकते हैं। इसके अलावा जैसे ही हम किसी टूटते तारे को देखते हैं तो उससे विश मांगने लगते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये तारे कितनी दूर है। यहां हम आपको तारों से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बताएंगे।

Advertisement

कितने दूर हैं तारे?

सिडनी यूनिवर्सिटी में रेडियो एस्ट्रोनॉमी में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्चर लॉरा निकोल ड्रिसेन बताती हैं कि रात के आकाश में हम जो तारे देखते हैं, वे अभी भी जीवित हैं और चमक रहे हैं। आमतौर पर लोगों के बीच एक गलतफहमी यह है कि हम जिन तारों की कामना करते हैं, वे हमसे लाखों प्रकाश वर्ष दूर हैं। मगर वे बताती है कि ज्यादातर तारे जिन्हें हम देख सकते हैं, वे वास्तव में बहुत करीब हैं।

सभी तारे हमारी गैलेक्सी यानी मिल्की वे के भीतर हैं, जो लगभग 100,000 प्रकाश वर्ष चौड़ी है। साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के अनुसार आंखों से दिखाई देने वाले सबसे दूर के तारे केवल लगभग 74,000 प्रकाश वर्ष दूर हैं। लाखों प्रकाश वर्ष से बहुत कम है, जिसके बारे में आमतौर पर लोग बात करते हैं।

Advertisement

Advertisement

लाखों साल तक रहते हैं तारे

ड्रिसेन आगे बताती है  कि येल ब्राइट स्टार कैटलॉग में शामिल कई  तारे अरबों साल तक जीवित रह सकते हैं। जबकि कुछ विशाल तारों का जीवनकाल कम होता है, जो केवल कुछ सौ हजार साल तक रहते हैं। हमें दिखाई देने वाले कई तारे जो खासकर एक सिक्वेंस में  हैं, अरबों साल तक जीवित रहते हैं। ड्रिसेन कहते हैं कि विशाल तारे भी इतने लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं। ड्रिसेन ने बताया कि चार प्रकाश वर्ष दूर स्थित अल्फा सेंटॉरी पृथ्वी के सबसे नजदीकी स्टार सिस्टम  है।

यह भी पढ़ें - दूसरे इंसान को छूने से क्यों लगता है करंट? ये कोई जादू है या विज्ञान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो