whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिर फ्लॉप हुए 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जापान के खिलाफ भी खामोश रहा बल्ला

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ में बिकने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का फ्लॉप शो जारी है। वैभव जापान के खिलाफ भी बल्ले से रंग नहीं जमा सके।
11:49 AM Dec 02, 2024 IST | Shubham Mishra
फिर फ्लॉप हुए 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी  जापान के खिलाफ भी खामोश रहा बल्ला
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 13 साल की उम्र में करोड़पति बनने वाले वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर फ्लॉप हो गए हैं। एसीसी अंडर-19 एशिया कप में जापान के खिलाफ खेलते हुए वैभव बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। वैभव ने आगाज तो अच्छा किया, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी वैभव बुरी तरह से फेल हुए थे और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने थे। ऑक्शन में वैभव पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Advertisement

वैभव का फ्लॉप शो जारी

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की भिड़ंत जापान के साथ हो रही है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को आयुष म्हात्रे और वैभव ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 65 रन जोड़े। आयुष और वैभव दोनों ही अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। हालांकि, 22 गेंदों में 23 रन बनाकर क्रीज पर सेट दिख रहे वैभव अगली ही बॉल पर गलती कर बैठे।

Advertisement

वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का जमाया। वैभव के पास बड़ी पारी खेलने का सुनहरा मौका था, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। पाकिस्तान के खिलाफ भी वैभव सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने थे। आयुष ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 54 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान आयुष ने 6 चौक और 4 छक्के जमाए।

Advertisement

13 साल की उम्र में बने करोड़पति

वैभव सूर्यवंशी के नाम पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जमकर बोली थी। वैभव के लिए ऑक्शन टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जोरदार जंग देखने को मिली थी। हालांकि, आखिरी बाजी राजस्थान की टीम मारने में सफल रही थी और उन्होंने वैभव के लिए 1.10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 13 वर्षीय क्रिकेटर को टीम से जोड़ा था। वैभव आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं। वैभव को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वह लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए काफी मशहूर हैं। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने शतकीय पारी खेली थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो