13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर रचा इतिहास, 24 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
Vijay Hazare Trophy 2024-25: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। उन्होंने अब एक बार फिर से इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र में लिस्ट ए गेम खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है। सूर्यवंशी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा। वैभव इससे पहले रणजी ट्रॉफी खेलने वाले और भारत अंडर-19 का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से ही उनका नाम लगातार सुर्खियों में है। 13 साल और 269 दिन की उम्र में सूर्यवंशी ने 1999/00 सीजन में अली अकबर द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया। अकबर ने 14 साल और 51 दिन की उम्र में विदर्भ के लिए मैच खेलकर रिकॉर्ड बनाया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, टीम की बढ़ गई टेंशन
कुछ खास नहीं रहा वैभव का डेब्यू
हालांकि सूर्यवंशी के लिए यह डेब्यू बहुत अच्छा नहीं रहा और वे दो गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद सूर्यवंशी अगली ही गेंद पर आर्यन आनंद पांडे की गेंद पर आउट हो गए। मैच में बिहार की टीम सिर्फ 196 रन ही बना सकी, जिससे मध्य प्रदेश को जीत हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। मध्य प्रदेश की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने फिफ्टी जड़ी, जबकि ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वेंकटेश अय्यर आखिर तक नाबाद रहे।
राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलेंगे द्रविड़
सूर्यवंशी ने नवंबर में अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया, जब उन्हें सबसे पहले खिताब जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। वैभव अब राजस्थान में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलेंगे। कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद सूर्यवंशी ने एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, जहां उन्होंने पांच मैचों में 76 की औसत और 145 की शानदार स्ट्राइक रेट से 176 रन बटोरे थे।
यह भी पढ़ें: ‘आपकी कैरम बॉल ने सभी को चकमा दे दिया’, आर अश्विन के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी ने लिखा इमोशनल लेटर