INDU19 vs UAEU19: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का गरजा बल्ला, टीम इंडिया ने यूएई को 10 विकेट से रौंदा
INDU19 vs UAEU19: एसीसी अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने यूएई को 10 विकेट से रौंद डाला है। शारजाह में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए यूएई की पूरी टीम को महज 137 रनों पर समेटा। इसके बाद बल्लेबाजी में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 138 रन के लक्ष्य को सिर्फ 16.1 ओवर में चेज कर डाला। वैभव ने 46 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि आयुष ने 51 गेंदों पर 67 रन ठोके।
वैभव ने मचाया धमाल
यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला। पाकिस्तान और जापान के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद वैभव यूएई के खिलाफ बेहतरीन लय में दिखाई दिए। वैभव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 76 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए। 165 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 13 वर्षीय बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजी से जमकर खिलवाड़ किया। वैभव को दूसरे छोर से आयुष का भी अच्छा साथ मिला और उन्होंने 51 गेंदों पर 67 रन की धांसू पारी खेली। आयुष ने अपनी आतिशी इनिंग में 4 चौके और इतने ही सिक्स जमाए। टीम इंडिया ने 138 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
गेंदबाजों ने जमाया रंग
वैभव-आयुष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पहले टीम के गेंदबाजों ने भी जमकर महफिल लूटी। युधाजित गुहा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 15 रन खर्च किए और यूएई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। नई गेंद से चेतन शर्मा का प्रदर्शन भी कमाल का रहा और उन्होंने 8 ओवर में महज 27 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक राज ने 10 ओवर में महज 28 रन देते हुए दो विकेट चटकाए। यूएई की ओर से रेयान खान ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
सेमीफाइनल का मिला टिकट
अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने यह लगातार दूसरी जीत का स्वाद चखा है। इससे पहले जापान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने 211 रनों से बाजी मारी थी। हालांकि, टूर्नामेंट के ओपनिंग गेम में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 43 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। यूएई को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में टीम की भिड़ंत 6 दिसंबर को श्रीलंका से होगी।