whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 Mega Auction: 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने करोड़पति, इस टीम का मिला साथ

13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में करोड़पति बन गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
08:34 PM Nov 25, 2024 IST | Shubham Mishra
ipl 2025 mega auction  13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने करोड़पति  इस टीम का मिला साथ
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi IPL Mega Auction: 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में करोड़पति बन गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने जमकर बोली लगाई। हालांकि, आखिर में राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए वैभव को अपनी टीम में शामिल कर लिया। वैभव इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में राजस्थान की ओर से रंग जमाते हुए नजर आएंगे। वैभव को लंबे-लंबे सिक्स जमाने के लिए जाना जाता है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मौका मिलने पर कैसा प्रदर्शन करेगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Advertisement

राजस्थान के हुए वैभव

13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री मार ली है। वैभव के लिए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। हालांकि, राजस्थान आखिर में बाजी मारने में सफल रही और उन्होंने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा। मूल रूप से बिहार से ताल्लुख रखने वाले वैभव आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं। अब देखना यह होगा कि वैभव मौका मिलने पर इस लीग में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं या नहीं।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था शतक

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड घेरलू क्रिकेट में कमाल का रहा है। इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच खेली गई यूथ सीरीज में वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया था। वैभव ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी और 64 गेंदों पर 104 रन की धांसू पारी खेली थी। इसके साथ ही वह पांच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच भी खेल चुके हैं। हालांकि, इन पांच मैचों में वह सिर्फ 100 रन ही बना सके हैं। वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। राहुल द्रविड़ की देखरेख में यह युवा खिलाड़ी आने वाले सालों में दमदार क्रिकेटर बनकर उभर सकता है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो