बाल-बाल बचा उसैन बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 16 साल के एथलीट की रफ्तार ने चौंकाया, सामने आया वीडियो
Gout Gout Usain Bolt 100m World Record: जमैका के पूर्व धावक उसैन बोल्ट के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। बोल्ट ने 100 मीटर रेस में 15 साल पहले 2009 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड में पूरी की थी। उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई भी एथलीट नहीं तोड़ सका है, लेकिन अब महज 16 साल के युवा धावक ने अपनी चीते सी रफ्तार से चौंका दिया है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के एथलीट गाउट गाउट की। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिर्फ 10.2 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगाकर चौंका दिया।
बुलेट ट्रेन सी रफ्तार
सूडान के माता-पिता के घर ऑस्ट्रेलिया में जन्मे गाउट पहले 40 मीटर तक अपने साथी धावकों के साथ चल रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने बुलेट ट्रेन की ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सभी एथलीट काफी पीछे छूट गए। गाउट ने दूसरे सबसे तेज धावक से लगभग 10 गज आगे दौड़ पूरी की। उन्होंने लास्ट के 60 मीटर में सबसे तेज दौड़ लगाकर इस लक्ष्य को हासिल किया। सोशल मीडिया पर गाउट की इस दौड़ का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस दंग हैं।
Read about a 16-year-old Sudanese kid in Australia who ran 100m in 10.2 seconds this year. Found the footage— freakin ridiculous. pic.twitter.com/Bz8tYuPkeK
— Del Walker 🇵🇸 (@TheCartelDel) August 23, 2024
ये भी पढ़ें: ईशान किशन की बॉलिंग देखी? ऋषभ पंत के नक्शेकदम पर कप्तान, खुद ही संभाला मोर्चा
फैंस के रिएक्शन आए सामने
उनका वीडियो सामने आने के बाद फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक ने कहा कि ये लड़का जल्द ही उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ देगा। तो वहीं दूसरे ने मजाक में कहा- शायद इसके ब्रेक फेल हो गए हैं। एक यूजर ने तारीफ में लिखा- जिस तरह से वह दौड़कर विरोधियों को पीछे छोड़ता है, यह हमें महान खिलाड़ी उसैन बोल्ट की याद दिलाता है।
16 year old sprint sensation Gout Gout has taken out the U20 100m title in a time of 10.48 💥#ThisIsAthletics #ItsShowtime pic.twitter.com/oVVltU8LNI
— Athletics Australia (@AthsAust) April 11, 2024
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बाबर आजम को भारी पड़ा लिटन दास को चिढ़ाना? नसीम शाह पर टूटा कहर, एक ओवर में कूटे 18 रन
बना चुके हैं नेशनल रिकॉर्ड
आपको बता दें कि पिछले साल ब्रिसबेन में आयोजित ऑस्ट्रेलियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गाउट ने अंडर-18 में 200 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। गाउट ने 20.87 सेकंड में रेस पूरी की। यह उसैन बोल्ट के उसी उम्र के रिकॉर्ड से सिर्फ 0.30 सेकंड कम था। गौरतलब है कि उसैन बोल्ट आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। उनकी तूफानी दौड़ के कई वीडियोज आज भी वायरल होते हैं।
ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन को हत्या के आरोप में कितनी मिल सकती है सजा, क्या खत्म हो जाएगा करियर?
पेरिस ओलंपिक में किसने जीता गोल्ड?
पेरिस ओलंपिक की बात करें तो अमेरिकी एथलीट नूह लाइल्स ने 100 मीटर की रेस 9.79 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जमैका के किशेन थॉम्पसन दूसरे स्थान पर रहे। जिन्होंने 9.79 सेकंड में इसे पूरा किया था। एक ही टाइम पर रेस फिनिश करने के बाद इस मामले पर काफी विवाद हुआ था, लेकिन बाद में लाइल्स को ही विजेता माना गया क्योंकि लाइल्स ने फिनिश लाइन पहले पार की थी। अमेरिका के ही एथलीट फ्रेड्रिक ली केर्ली ने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। उन्होंने 9.81 सेकंड में ये रेस पूरी की थी।
ये भी पढ़ें: ENG vs SL: इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास, तोड़ डाला 94 साल पुराना रिकॉर्ड