होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

3 महान बल्लेबाज जिन्हें नहीं मिला वर्ल्ड कप में खेलने का मौका, लिस्ट में एक भारतीय शामिल

Cricket Unknown facts: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला।
07:44 PM Sep 15, 2024 IST | Ashutosh Singh
Advertisement

Great cricketers who never played World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वर्ल्ड कप में वो देश का प्रतिनिधित्व करे। लेकिन कई बार खिलाड़ी अपने करियर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी ये मौका हासिल नहीं कर पाते हैं। क्रिकेट के इतिहास के कई महान खिलाड़ी हुए हैं, जो एक बार भी वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए हैं। तो आइये जानते हैं कि उन 3 महान खिलाड़ियों के बारे में:

Advertisement

एलिस्टेयर कुक

एलिस्टेयर कुक को इंग्लैंड के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। तीनों फॉर्मेट खेलने के बाद भी वो कभी भी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। कुक ने 2006 में डेब्यू किया था। अपने 12 साल के लंबे करियर में उन्होंने 161 टेस्ट, 92 वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 45.4 की औसत से 12472 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 57 अर्धशतक निकलें हैं। वहीं, अगर उनके वनडे क्रिकेट की बात करें तो 36.4 की औसत से 3204 रन बनाए हैं। वो 2014 में वनडे टीम में कप्तान थे। लेकिन बाद में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

 

Advertisement

जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा सफलता हासिल की। उन्होंने 1993 से 2007 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैच और 8 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 45.27 की औसत से 7696 रन बनाए। हालांकि उन्हें कभी भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि उनकी कोचिंग में ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

 

वीवीएस लक्ष्मण

भारत के महान बल्लेबाजों में से एक वीवीएस लक्ष्मण को भी कभी वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने भारत के लिए 1996 से 2012 के बीच 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं। वो 2003 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर दिनेश मोंगिया को मौका दिया था। उन्होंने टेस्ट में 46 की औसत से 8781 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 17 शतक और 56 अर्धशतक बनाए हैं।अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 30.7 की औसत से 2338 रन बनाए हैं।

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Alastair Cookjustin langervvs laxman
Advertisement
Advertisement