Champions Trophy 2025 में आखिरी बार नजर आ सकते हैं ये तीन दिग्गज, एक के नाम हैं 100 शतक!
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जारी तमाम अटकलें अब खत्म हो चुकी हैं। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। हालांकि इस पर आईसीसी की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने कमर कस ली है, जो कि इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैम्पियन भी है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत के कई खिलाड़ियों का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा
37 साल के हो चुके रोहित लंबे समय से टीम की बागडोर संभाल रहे हैं। उनके ओपनिंग में तेज खेलने का स्टाइल और पारी संभालने की क्षमता दूसरों से उन्हें अलग बनाती है। वनडे में तीन-तीन दोहरे शतक के साथ उन्होंने खुद को महान वनडे खिलाड़ियों में एक के रूप में स्थापित किया है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 उनके लिए वह मंच हो सकता है, जब वो संन्यास लेने का भी फैसला ले सकते हैं। एक होनहार युवा सलामी बल्लेबाज से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान तक का उनका सफर काफी प्रेरणादायक रहा है।
🚨 PCB ACCEPTS HYBRID MODEL. 🚨
- PCB have agreed for Hybrid model for 2025 Champions Trophy, but they want:
- An increase in the revenue from ICC.
- Hybrid model for all the ICC events happening in India till 2031. (Revsportz). pic.twitter.com/5kGLibUVFv— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2024
यह भी पढ़ें: भारत के लिए साउथ अफ्रीका बनी टेंशन, WTC फाइनल के लिए टीम को चाहिए अब पाकिस्तान का साथ!
विराट कोहली
36 साल के हो चुके विराट बेशक फिटनेस के मामलों में कई खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हैं, लेकिन वह भी अच्छे से जानते हैं कि उनका करियर अब बहुत ज्यादा लंबा नहीं है। वो वनडे क्रिकेट में लंबे समय से राज कर रहे हैं, जिसका सबूत उनके अनगिनत रिकॉर्ड हैं। उन्होंने ना सिर्फ आक्रामक खेल बल्कि एक कप्तान और कभी हार न मानने वाले रवैये की वजह से भारतीय क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी है। विराट के नाम अब तक कुल मिलाकर 100 शतक हैं, जिसमें से 81 इंटरनेशनल हैं। पाकिस्तान के बाद अगली चैम्पियंस ट्रॉफी भारत में 2029 में होगी। इसको देखते हुए विराट कहीं ना कहीं आखिरी बार इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं।
आर अश्विन
38 साल के रविचंद्रन अश्विन स्पिन के उस्ताद रहे हैं, जो अपनी विविधताओं और बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। बल्ले और गेंद दोनों से उनका योगदान अक्सर टेस्ट क्रिकेट में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन उनका वनडे करियर भी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 116 वनडे मैचों में 156 विकेट झटके हैं। अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और उनकी उम्र को देखते हुए वो आखिरी बार इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी ने हवा में लगाया गोता, झोंक दिया पूरा शरीर, इस कैच ने लूट ली महफिल