Video: गाबा टेस्ट मैच में ये 4 खिलाड़ी बने टीम इंडिया के संकटमोचक, फॉलोऑन की शर्मिंदगी से बचाया
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 445 रनों से 193 रन पीछे है। हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच में फॉलोऑन खेलने से बच गई है। टीम इंडिया को इस शर्मिंदगी से बचाने में चार खिलाड़ियों का योगदान सबसे ज्यादा रहा। इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में हार से भी बचाया है। एक समय पर टीम इंडिया पर इस मैच में हार का खतरा भी मंडरा रहा था।
इस लिस्ट में पहला नाम केएल राहुल का है। उन्होंने 139 गेंदों में 84 रन की पारी खेली। दूसरा नाम इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा है। उन्होंने 123 गेंदों में 77 रनों का पारी की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, भारत को फॉलोऑन से बचाने में सबसे ज्यादा योगदान जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (27) का रहा। दोनों ने अंतिम विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं। फिलहाल बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: