इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL 2025 में धमाल मचाएंगे दुनिया के ये 4 खिलाड़ी!
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने कमर कस ली है। सीजन से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। इस बार लगभग सभी टीमों ने अपने दल में बड़ा बदलाव किया है। कई टीमों के कप्तान भी बदलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस बार आईपीएल में कुल 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंटरनेशनल मंच पर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में धमाका मचाते हुए नजर आएंगे।
आर अश्विन
लिस्ट में पहला नाम आर अश्विन का आता है, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन वह आईपीएल 2025 में नजर आएंगे। वह अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। सीएसके ने अश्विन को 9 करोड़ 75 लाख में अपने दल का हिस्सा बनाया है। अश्विन ने 212 आईपीएल मैच में 180 विकेट लेने के अलावा 800 रन भी बनाए हैं।
"There's one area of disappointment": What Gautam Gambhir said on R Ashwin's career#GautamGambhir #RAshwin https://t.co/Fx2Ve2zbzv
— CricketNDTV (@CricketNDTV) December 20, 2024
एमएस धोनी
साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले एमएस धोनी आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेरेंगे। धोनी ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है। धोनी आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। इस बार वह अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर भी नजर आएंगे। उन्हें सीएसके ने 4 करोड़ में रिटेन किया है। धोनी ने अब तक 264 आईपीएल मैच में 39.12 की औसत के साथ 5243 रन बनाए हैं। उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज हैं।
फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का लिस्ट में तीसरा नाम आता है। वह भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आईपीएल में दम खम दिखाते हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन में फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में अपने दल का हिस्सा बनाया है। उन्होंने आईपीएल के 145 मैचों में 35.99 की औसत के साथ 4571 रन बनाए हैं। उनके नाम 37 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
सुनील नरेन
सुनील नरेन भी नवंबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याल ले चुके हैं। इसके बाद भी वह आईपीएल में अपना जलवा दिखाते हैं। सुनील नरेन ने पिछले सीजन केकेआर की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अब तक आईपीएल के 177 मैचों में 180 विकेट अपने नाम किया है। साथ ही 1534 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव! मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका