whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल

आकाश चोपड़ा ने साल 2024 के पांच बेस्ट टी-20 बल्लेबाज चुने हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपनी लिस्ट में दो भारतीय प्लेयर को शामिल किया है।
02:12 PM Dec 23, 2024 IST | Shubham Mishra
आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी 20 बल्लेबाज  लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल
Sanju Samson

Five best T20 Batsman 2024: साल 2024 में टी-20 क्रिकेट में कई बडे़ रिकॉर्ड्स बने, तो कई चकनाचूर हुए। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ इस फॉर्मेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, तो जिम्बाब्वे ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट इस साल बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। कई ऐसे बैटर्स सामने आए, जिन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसा का दिल जीत लिया। कुछ ऐसे बल्लेबाज भी रहे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ऐसे ही पांच बल्लेबाजों का चुनाव किया है, जिन्होंने उन्हें इस साल अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया।

Advertisement

1. रोहित शर्मा

आकाश चोपड़ा ने इस लिस्ट में पहला नाम रोहित शर्मा का लिया। उन्होंने कहा,"हम कर्मा में विश्वास रखते हैं और हम शर्मा पर भरोसा करते हैं। सही समझे आप रोहित शर्मा। उन्होंने इस साल अब तक 11 इनिंग्स खेली और 42 के औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 378 रन बनाए। रोहित ने एक शतक और तीन अर्धशतक जमाए। वर्ल्ड कप में कंडिशंस आसान नहीं थीं, लेकिन उन्होंने हर बार दमदार शुरुआत दी। इसी वजह से वह साल 2024 में मेरे नंबर वन टी-20 बल्लेबाज हैं।

2. फिल सॉल्ट

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दूसरे नंबर पर फिल सॉल्ट को जगह दी है। सॉल्ट ने इस साल खेले 17 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 467 रन ठोके। इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज ने एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई। सॉल्ट के बल्ले से 25 छक्के और 44 चौके निकले।

Advertisement

Advertisement

3. संजू सैमसन

आकाश चोपड़ा ने तीसरे नंबर पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रखा है। संजू ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल में तीन सेंचुरी जमाई, जिसमें से दो उनके बल्ले से लगातार आई। बांग्लादेश और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू का बल्ला जमकर बोला। 13 मैचों में सैमसन ने 43 की औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुे 436 रन ठोके।

4. ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड आकाश की लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाने में सफल रहे हैं। हेड का बल्ला क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस साल जमकर बोला। हेड ने 38 की औसत और 178 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 539 रन जड़े।

5. जोस बटलर

आकाश चोपड़ा ने साल 2024 के पांचवें बेस्ट बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर को रखा है। बटलर ने इस साल खेले 15 मैचों की 13 पारियों में 42 के औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 462 रन जड़े। बटलर दो बार नाबाद रहे और उनका बल्ला जमकर बोला।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो