Champions Trophy 2025: सूर्या-सैमसन बाहर, जडेजा-शमी की वापसी, आकाश चोपड़ा ने चुना भारतीय टीम का स्क्वॉड
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर्स कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स को टीम में जगह मिलेगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। इस बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने फरवरी में होने वाले मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड चुना है। आकाश ने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को बाहर रखा है।
आकाश ने चुनी भारतीय टीम
आकाश चोपडा़ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। पूर्व बल्लेबाज ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया है। रोहित और गिल पारी का आगाज कर सकते हैं, जबकि यशस्वी बैकअप ओपनर की भूमिका निभाएंगे। मिडिल ऑर्डर में आकाश ने विराट कोहली को जगह दी है, जबकि श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अय्यर का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रहा है।
Who should make it to the India Champions Trophy squad? And who is the right fit for the ODI team? 🤔
All that in today’s #AakashVani ⬇️
🔗: https://t.co/rFGMCKA1UI pic.twitter.com/zEkjhU0pcO
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 9, 2025
सैयद मुश्ताक अली में रनों का अंबार लगाने के बाद अय्यर का विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रदर्शन दमदार रहा है। आकाश ने अपनी टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को जगह दी है। हालांकि, आकाश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को नजरअंदाज कर दिया है।
तीन ऑलराउंडर को दी जगह
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर को रखा है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के साथ-साथ रविंद्र जडेजा को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। जडेजा लंबे समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में खेला था। जडेजा की हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रही है।
शमी-कुलदीप को मौका
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को शामिल किया है। इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज के तौर पर उन्होंने कुलदीप यादव को रखा है। आकाश की टीम में कुलदीप का साथ अक्षर या जडेजा में से कोई एक देता हुआ दिखाई देगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है, जबकि खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी।