स्टार्क नहीं, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा यह भारतीय गेंदबाज, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी
Arshdeep Singh IPL 2025 Mega Auction: सउदी अरब के जेद्दा में होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। आकाश ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जो इस बार ऑक्शन में सबसे मोटी रकम हासिल कर सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के मुताबिक यह नाम कोई विदेशी नहीं, बल्कि इंडियन बॉलर का होगा। आकाश ने कुल पांच फास्ट बॉलर्स की लिस्ट तैयार की है, जो ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की सबसे ज्यादा जेब ढीली करा सकते हैं। आकाश की इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम शुमार नहीं है।
आकाश ने की भविष्यवाणी
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि उनके हिसाब से आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अर्शदीप सिंह सबसे महंगे बिकने वाले तेज गेंदबाज होंगे। टी-20 में अर्शदीप का प्रदर्शन पिछले एक साल में कमाल का रहा है। इंडियन फास्ट बॉलर की विकेट चटकाने की काबिलियत के चलते उनके नाम पर बड़ी बोली लगना तय माना जा रहा है। आकाश ने कहा, "पांचवें नंबर पर मैं कगिसो रबाडा को रखूंगा। रबाडा ऑक्शन के शुरुआत में आएंगे और महंगे भी बिकेंगे। मुझे लगता है उन्हें कम से कम छह करोड़ रुपये मिलेंगे। मिचेल स्टार्क भी इस लिस्ट में शामिल हैं, पर मेरे हिसाब से वह टॉप तीन में नहीं रहने वाले हैं।"
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, "नंबर चार के बाद मैं भुवनेश्वर कुमार का नाम लूंगा। मेरे हिसाब से भुवनेश्वर के नाम पर इस बार ऑक्शन में बड़ी बोली लगेगी। दूसरे नंबर पर मैंने हर्षल पटेल को रखा है, जो शायद आपको थोड़ा अजीब लगे। मगर उन्होंने पिछले सीजन भी पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। वह एक विकेट चटकाने वाले बॉलर हैं। नंबर एक पर मैं अर्शदीप सिंह को रखना चाहूंगा। अर्शदीप के लिए 18 करोड़ तक की बोली लग सकती है। मेरे हिसाब से वह फिर से पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।"
कमाल की फॉर्म में हैं अर्शदीप
अर्शदीप सिंह के लिए यह साल बेमिसाल रहा है। 2024 में खेले 18 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अर्शदीप ने कुल 36 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत की ओर से टी-20 में अर्शदीप सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी अर्शदीप अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ने में सफल रहे थे।