whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोलकाता रेप कांड पर फूट पड़ा हरभजन सिंह का गुस्सा, राज्यपाल ने लिया एक्शन

Kolkata Doctor Rape-Murder Case को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी अपनी आवाज उठाई है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा, जिस पर राज्यपाल ने एक्शन लिया है। 
07:46 AM Aug 19, 2024 IST | mashahid abbas
कोलकाता रेप कांड पर फूट पड़ा हरभजन सिंह का गुस्सा  राज्यपाल ने लिया एक्शन
Image Credit: Social Media

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का गुस्सा भड़क उठा है। हरभजन सिंह ने महिला डॉक्टर के साथ हुई इस दरिंदगी की घटना को लेकर अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। हरभजन सिंह के पत्र को पाते ही पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने एक्शन लिया है।

Advertisement

हरभजन सिंह ने पत्र में की ये मांग 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र को साझा किया है। उन्होंने इस पत्र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'कोलकाता रेप और हत्या की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, जिसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया। मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल को ये आग्राह किया है कि इस घटना को लेकर तेजी से और निर्णायक तरीके से काम किया जाए। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता।

इस जघन्य अपराध के अपराधियों को कानून की पूरी सजा का सामना करना होगा और सजा उदाहरण बनाने वाली होनी चाहिए। सिर्फ इसी तरह हम अपने सिस्टम में विश्वास बहाल करना शुरू कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो। हम एक ऐसा समाज बनाएं जहां हर महिला सुरक्षित और संरक्षित महसूस करे। हमें खुद से पूछना चाहिए, अगर अभी नहीं तो कब? मुझे लगता है, अब एक्शन का समय आ गया है। यहां देखें भज्जी का पत्र-

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें : ‘मैं हमेशा लड़ती रहूंगी…’ घर पहुंचते ही Vinesh Phogat ने कही बड़ी बात, पति ने फिर दिखाया गुस्सा

राज्यपाल ने लिया एक्शन 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हरभजन सिंह के इस पत्र पर फौरन एक्शन लिया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है, ताकि उन्हें 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में की गई कार्रवाई से अवगत कराया जा सके। राजभवन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया कि 'आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दुखद घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त करने वाले हरभजन सिंह के पत्र पर राज्यपाल ने त्वरित कार्रवाई की है। राज्यपाल ने बंगाल समाज के विभिन्न वर्गों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है, ताकि उन्हें मामले में की गई कार्रवाई से अवगत कराया जा सके और इस संबंध में उनकी राय ली जा सके। राज्यपाल की ओर से हरभजन सिंह को भी अब तक की कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ‘भगवान तुम्हें बुद्धि दे’ Vinesh Phogat पर क्यों भड़क उठे जीजा? बहन ने भी नहीं दिया साथ

कब और कहां हुई थी घटना 

कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमीनार हॉल में 9 अगस्त की रात एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर हत्या की घटना हुई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन जांच एजेंसियों ने अभी तक अपराध में शामिल अन्य लोगों की पहचान नहीं कर पाईं हैं। ऐसे में इस अपराध के खिलाफ लोगों में व्यापक आक्रोश है और देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर एंट्री?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो