CPL 2024: प्रीति जिंटा की टीम के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 154 के स्ट्राइक रेट से रन कूट जिताया खिताब
Aaron Jones: 6 अक्टूबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में सेंट लूसिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए एरॉन जोन्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को खिताब जीता दिया। सेंट लूसिया की मालकिन प्रिति जिंटा भी हैं। उनकी टीम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में इतिहास रचते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। एरॉन जोन्स की ताबाड़तोड़ पारी अब चर्चा में आ चुकी है।
एरॉन जोन्स की ताबड़तोड़ पारी
इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली सेंट लूसिया की ओर से एरॉन जोन्स मैच के हीरो रहे। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए रन बनाए। रॉस्टन चेस के साथ उन्होंने पारी को संभाला और टीम के लिए अंत तक खड़े रहे। एरॉन जोन्स ने इस मैच में 31 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने 4 छक्के के अलावा 2 चौके जड़े। उन्होंने 154.83 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर विरोधी गेंदबाजों का धुआं उड़ा दिया।
मैच का लेखा जोखा
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुयाना की ओर से सलामी बल्लेबाज मोईन अली ने 20 गेंदों में 14 रन बनाए, जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने 0 रन बनाए। इसके बाद शाई होप ने थोड़ी देर मोर्चा संभाला लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और महज 22 रन पर आउट हो गए। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से गुयाना ने 20 ओवर में 138/8 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। फाफ डु प्लेसिस ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 7 रनों का योगदान दिया। लूसिया की ओर से एरॉन जोन्स के अलावा रॉस्टन चेस ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए और 11 गेंदें शेष रहते ही मुकाबला जीता दिया।
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया