IPL 2025 में क्या रोहित शर्मा बनेंगे RCB के कप्तान? जानें क्या बोले एबी डिविलियर्स
AB De Villiers On Rohit Sharma: आईपीएल 2025 से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर चर्चाएं बढ़ती जा रही हैं। मुंबई टीम की मैनेजमेंट ने पिछले साल उन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया था और हार्दिक पांड्या को नया कप्तान चुना था। मुंबई के कप्तान के रूप में हार्दिक कुछ खास नहीं कर सके और टीम का प्रदर्शन खराब रहा। इस बीच रोहित और मैनेजमेंट के बीच अनबन की खबरें भी आईं।
आईपीएल ऑक्शन के नजदीक आने के साथ ही ऐसी अफवाहें हैं कि रोहित नीलामी में शामिल हो सकते हैं। रोहित को लेकर कुछ दिनों पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मेगा ऑक्शन में रोहित को खरीदना चाहिए। कैफ के इस बयान पर अब आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का बयान आया है। उनका मानना है कि रोहित का आरसीबी में जाना संभव नहीं है।
Former South Africa cricketer AB de Villiers believes that if Rohit Sharma decides to join Royal Challengers Bengaluru in the upcoming season of the Indian Premier League, it could turn out to be the biggest move in the history of the tournament.
Read more:… pic.twitter.com/soDXkwPGmB
— IndiaToday (@IndiaToday) October 6, 2024
रोहित RCB आएंगे तो बड़ी खबर होगी- एबी
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब पर लाइव सेशन के दौरान कहा, 'रोहित को लेकर कमेंट पर मैं हंस पड़ा। अगर रोहित मुंबई इंडियंस से आरसीबी में चले जाते हैं तो यह काफी बड़ी खबर होगी। हेडलाइन की कल्पना कीजिए। यह हार्दिक पांड्या के मुंबई में जाने से भी बड़ी खबर होगी। वो गुजरात से वापस मुंबई चले गए, जो हालांकि बहुत बड़ी बात नहीं थी। लेकिन अगर रोहित मुंबई छोड़कर अपने प्रतिद्वंद्वी आरसीबी में शामिल होते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि वहां कोई ऑप्शन है। मुझे नहीं लगता कि मुंबई रोहित को छोड़ेगी। मैं इसे शून्य या 0.1 प्रतिशत संभावना दूंगा।'
IND vs BAN: पहले टी-20 में कैसा रहेगा मौसम? जान लें अपडेट, बारिश होगी या नहीं
डिविलियर्स ने किया फाफ का समर्थन
डिविलियर्स ने अगले सीजन में आरसीबी की कमान संभालने के लिए फाफ डुप्लेसिस का सपोर्ट करते हुए कहा कि कोहली भी चाहेंगे कि साउथ अफ्रीका का यह अनुभवी खिलाड़ी टीम में बना रहे। उन्होंने कहा, 'उम्र तो बस एक संख्या है दोस्तों। मुझे नहीं लगता कि किसी का 40 साल का होना कोई मुद्दा होगा। वह पिछले कुछ सीजन से टीम में हैं और खिलाड़ी उसके आदी हो चुके हैं। मैं समझता हूं कि उस पर दबाव रहा होगा क्योंकि उसने आरसीबी के लिए ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन वह एक खिलाड़ी के तौर पर असाधारण रहा है। मुझे लगता है कि विराट अपने पूरे अनुभव के साथ उसका समर्थन करेंगे।'
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया