whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक मैच के बाद जिस खिलाड़ी को KKR ने किया बाहर, उसने मचाया धमाल,12 चौके और 4 छक्के ठोककर बनाए इतने रन

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के युवा बल्लेबाज ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिया है।
06:04 PM Jan 09, 2025 IST | Ashutosh Singh
एक मैच के बाद जिस खिलाड़ी को kkr ने किया बाहर  उसने मचाया धमाल 12 चौके और 4 छक्के ठोककर बनाए इतने रन

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इसी कड़ी में अब एक और खिलाड़ी ने शानदार शतक ठोक दिया है। इस खिलाड़ी को कभी KKR ने सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका दिया था। इसके बाद उसे टीम से भी बाहर कर दिया था। अब ये खिलाड़ी आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है। हम बात कर रहे हैं, राजस्थान के बल्लेबाज अभिजीत तोमर की। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के प्री-क्वार्टर मुकाबले में तमिलनाडु के गेंदबाजों होश उड़ा दिए।

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया धमाल

29 साल के अभिजीत तोमर राजस्थान के सलामी बल्लेबाज हैं। एक सलामी बल्लेबाज का काम टीम को एक अच्छी शुरुआत देना होता है। इस काम को तमिलनाडु के खिलाफ अभिजीत तोमर ने बखूबी किया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तमिलनाडु के गेंदबाजों की ईंट से ईंट बजा दी। उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। ये लिस्ट ए करियर में अभिजीत का चौथा शतक है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 46 से ज्यादा की औसत के साथ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। ये विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी चौथी पारी है। उन्होंने खेली गई 3 पारियों में से  2 में फिफ्टी बनाई थी। वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

2022 में बने थे आईपीएल का हिस्सा

अभिजीत तोमर आईपीएल में भी नजर आ चुके हैं। वो 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने इस सीजन KKR के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला था। इस मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे और 4 रन बना कर आउट हो गए थे। इस मुकाबले के बाद उन्हें कभी KKR के लिए दूसरा मौका नहीं मिला था। उन्हें अगले सीजन में KKR ने रिलीज भी कर दिया था। अभिजीत को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है। हालांकि उनकी परफॉरमेंस को देखते हुए कुछ टीमें उन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में जरूर मौका दे सकती हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो