16 छक्के, 33 चौके..., 298 की पार्टनरशिप, अभिषेक-प्रभसिमरन ने रच डाला इतिहास, एक मैच में बने 791 रन
Abhishek Sharma Prabhsimran: विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच खेला गया मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। एक ही मैच में कुल 791 रन बने। पंजाब के दो सलामी बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट की रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर डाला। प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तबाही मचाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली। अभिषेक के बल्ले से 170 रन की धांसू पारी निकली, तो प्रभसिमरन ने 125 रन ठोके। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 298 रन जोड़ डाले, जिसके बूते पंजाब ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 424 रन का विशाल टोटल खड़ा कर दिया।
अभिषेक-प्रभसिमरन ने मचाया कोहराम
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सौराष्ट्र टीम का फैसला पूरी तरह से उनके खिलाफ गया। पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक और प्रभसिमरन ने विपक्षी टीम के गेंदबाजी अटैक को मजाक बनाकर रख दिया। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 31 ओवर में 298 रन ठोक डाले। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में यह संयुक्त रूप से सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। साल 2022 में अभिमन्यु ईश्वरन और सुदीप ने मिलकर 298 रन की साझेदारी जमाई थी। प्रभसिमरन ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने 11 चौके और 8 छक्के जमाए।
Punjab batters Abhishek Sharma and Prabhsimran Singh scripted history with their 298-run partnership, the joint second-highest opening partnership ever in the Vijay Hazare Trophy during the match against Saurashtra. 🤯👏🔥🔥#AbhishekSharma #PrabhsimranSingh #VHT2024 pic.twitter.com/d2obaMacvu
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) December 31, 2024
पंजाब ने खड़ा किया विशाल टोटल
हालांकि, असली तबाही तो अभिषेक शर्मा ने मचाई। 96 गेंदों पर अभिषेक ने सौराष्ट्र के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। उन्होंने 177 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 170 रन की लाजवाब पारी खेली। इस इनिंग के दौरान अभिषेक ने 22 चौके और 8 छक्के जमाए। इन दोनों के अलावा अनमोल मल्होत्रा ने 48 रन का योगदान दिया, तो सनवीर सिंह ने 29 गेंदों पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके बूते पंजाब ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 424 रन टांग दिए।
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में यह पांचवां सबसे बड़ा टोटल भी है। पंजाब इस टूर्नामेंट की हिस्ट्री में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली 9वीं टीम भी बन गई है। 425 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम 367 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अर्पित वासवदा ने 104 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।