भारत-पाकिस्तान मैच में हुआ विवाद, अभिषेक शर्मा से उलझा पड़ोसी मुल्क का गेंदबाज
IND-A vs PAK-A: एमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा और सुफियान मुकीम के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दरअसल, अभिषेक का विकेट हासिल करने के बाद पड़ोसी मुल्क के गेंदबाज मुकीम ने भारतीय बैटर को पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया। अभिषेक को मुकीम का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह आगबबूला हो गए। मामले को बढ़ते देख अंपायर ने अभिषेक को समझाते हुए मैदान से किसी तरह बाहर भेजा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन ने महज 6.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 22 गेंदों पर 35 रन की धुआंधार पारी खेली।
अभिषेक से उलझा पाकिस्तानी गेंदबाज
दरअसल, अभिषेक और प्रभसिमरन ने टीम इंडिया को जोरदार दी और पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पहले छह ओवर में ही दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड पर 68 रन टांग दिए। अभिषेक ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अभिषेक ने पांच चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। पारी के सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर अभिषेक ने सुफियान मुकीम के खिलाफ भी बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनका बल्ला हाथ में घूम गया और वह आसान सा कैच दे बैठे।
Sufyan Muqeem showing Abhishek Sharma his real place after taking his wicket 😂 pic.twitter.com/TzomYBg71V
— not that thor (@babarfied) October 19, 2024
Remembering gautham gambhir 🔥
death stare from Abhishek Sharma💀🔥#INDvsPAK pic.twitter.com/cgveRqIsFc
— 𝗗𝗥𝗔𝗚𝗢𝗡 🐉 (@Dragonwarbegins) October 19, 2024
अभिषेक को आउट करने के बाद जोश से भरे नजर आ रहे मुकीम ने भारतीय बैटर को पवेलियन लौटने का इशारा किया। अभिषेक ड्रेसिंग रूम की तरफ जा ही रहे थे कि मुकीम की यह हरकत देखकर रुक गए और उनकी तरफ आगे बढ़ने लगे। हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े प्रभसिमरन और अंपायर ने अभिषेक को समझाते हुए मैदान से बाहर भेजा।
प्रभसिमरन-तिलक ने खेली धांसू पारी
अभिषेक शर्मा के साथ-साथ प्रभसिमरन सिंह और तिलक वर्मा ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया। प्रभसिमरन ने सिर्फ 19 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन की दमदार पारी खेली। युवा बल्लेबाज ने अपनी इस इनिंग के दौरान 3 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। तिलक वर्मा ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 गेंदों पर 44 रन की आतिशी पारी खेली। तिलक ने दो चौके और दो सिक्स जमाए।