क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल, VIDEO देखकर हर कोई हैरान
Abu Dhabi T10: इन दिनों अबू धाबी टी10 लीग खेली जा रही है। जिसमें क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी गेंद देखने को मिली। गेंदबाज ने मैच के दौरान क्रीज के इतने बाहर से गेंद डाली की हर कोई इसको देखकर हैरान रह गया। खुद कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने गेंदबाज की ये सबसे बड़ी नो बॉल देखकर हंसने लगे।
यूएई के गेंदबाज ने फेंकी सबसे बड़ी नो बॉल
अबू धाबी टी10 लीग में न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच 5वां मुकाबला खेला गया है। इस मैच में हजरत बिलाल नाम के गेंदबाज ने क्रीज के इतने बाहर से गेंद डाली के वो क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल बन गई। इस गेंद के बाद हजरत बिलाल के ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगने लगा है। इस ओवर में गेंदबाज ने 9 रन खर्च किए थे। इस गेंद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Hazrat Bilal wouldn't want to look at that again!🫣
What's the biggest No-Ball you've ever seen in cricket?#ADT10onFanCode pic.twitter.com/Qfinycb2xU
— FanCode (@FanCode) November 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ में किंग कोहली से कहां हुई चूक? कोच ने बताया कौन सी गलती पड़ गई भारी
Pakistani born UAE bowler Hazrat Bilal just bowled the biggest No Ball in Abu Dhabi T10 league #T10 #AbuDhabiT10 #Cricket #cricketnews #AbuDhabiT10League pic.twitter.com/tXH1XPrAbb
— Adeel Shoaib Butt (@asbutt83) November 22, 2024
फैंस को याद आया मोहम्मद आमिर का ओवर
हजरत बिलाल की ये नो बॉल देखकर फैंस को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर याद आए। मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी बड़ी नो बॉल फेंकी थी। हालांकि आमिर ने ये मैच फिक्सिंग के चलते हरकत की थी। जिसके बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया था और उन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया था, लेकिन अब फिर से आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो चुकी है।
Bilal bro just bowled 100m Noball, Amir would be ashamed of himself.
— LazyPunter (@lazy_punter) November 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को जीतने के लिए करने होंगे ये 3 बड़े काम, जानिए पूरा गणित