Asia Cup 2024: इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, शेड्यूल का हुआ ऐलान
India vs Pakistan: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया A का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के लिए टीम की कमान तिलक वर्मा को दी गई है। उनके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन इस बार एशियन क्रिकेट काउंसिल ओमान में कर रही है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर से करेगी, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखेने को मिलेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
एशिया कप 2024 में भारतीय अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 19 अक्टूबर को होने वाला है। वहीं भारतीय टीम दूसरा मैच यूएई के खिलाफ 21 अक्टूबर को भिड़ेगी। जबकि लीग चरण का आखिरी मुकाबला मेन इन ब्लू को मेजबान देश ओमान के साथ खेलना है। ये सभी मैच ओमान क्रिकेट अकादमी में खेले जाएंगे।
25 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल मैच, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी 25 अक्टूबर को ही खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला रविवार को 27 अक्टूबर को खेला जाना है। टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भी भाग लेंगी।
इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। बोर्ड ने अभिषेक शर्मा के अलावा आयुष बदोनी और प्रभसिमरन जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। अभिषेक को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया था। लेकिन वह इस सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल सके। उनके अलावा दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले आयुष बदोनी भी इंडिया A दल का हिस्सा हैं।
एशिया कप 2024 के लिए भारतीय दल
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, वैभव अरोड़ा, रासिख सलाम , साई किशोर, राहुल चाहर, आकिब खान।
ये भी पढ़ें: Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह, जानें सरफराज या राहुल में किसे मिलेगा मौका