T20 Emerging Asia Cup: PAK को पीटकर भारत ने बदला पॉइंट्स टेबल का मिजाज, जानें किस नंबर पर टीम इंडिया
ACC Mens T20 Emerging Asia Cup: टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को तिलक वर्मा वाली टीम इंडिया ने 7 रन से जीतकर पॉइंट्स टेबल का थोड़ा मिजाज बदला है। पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया को पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा मिला है। हालांकि टीम पहले स्थान पर नहीं आ पाई है।
ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल
टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 की पॉइंट्स टेबल में अब टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया का नेट रनरेट फिलहाल 0.350 है। इसके अलावा पहले पायदान पर यूएई की टीम बनी हुई है। यूएई ने अपने पहले मैच में ओमान को हराया था। यूएई का नेट रनरेट 0.378 है।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का ‘AK-47’, पाकिस्तानी कप्तान के उड़ाए होश, हवा में गुलाटी खाकर दूर गिरा स्टंप
टूर्नामेंट में 8 टीमें ले रही हिस्सा
टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। सभी आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में टीम इंडिया ए, यूएई, ओमान और पाकिस्तान ए को रखा गया है। इसके अलावा ग्रुप-बी में बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए, श्रीलंका ए और हॉन्ग-कॉन्ग ए को रखा गया है। ग्रुप-बी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने जीत के साथ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत की है।
इंडिया ए ने 7 रन से जीता मैच
पहले मैच में इंडिया ए ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने ने 35 और प्रभसिमरन ने 36 रन बनाए थे। 183 रनों के जवाब में पाकिस्तान ए की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी थी। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंशुल कांबोज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टास्क मुश्किल लेकिन असंभव नहीं… जानें भारत कैसे कर सकता है 106 रनों का बचाव