IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच होगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस मुकाबले की तैयारी के लिए खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारत के लिए हमेशा से ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खास रहा है। भारत ने यहां कई यादगार जीत दर्ज की हैं। आइये जानते हैं कि मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?
जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहला मैच 1948 में हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 233 रन से हरा दिया था। इसके बाद 1977 में दूसरा मैच हुआ था। इस मुकाबले को भारत ने 222 रन से जीता था। इस मैच की दूसरी पारी में सुनील गावस्कर ने 118 रन बनाए थे। अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 14 मैच हुए हैं। इसमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। जबकि 4 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीं, 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।
10 साल से भारत रहा है अजेय
ऑस्ट्रेलिया पिछले 10 सालों से भारत को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हरा नहीं पाया है। यहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच भिड़ंत दिसंबर 2021 में हुई थी। इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की है। 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को यहां पर 137 रनों से हरा दिया था। वहीं, 2014 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ड्रॉ पर छूटा था। इस तरह से भारत पिछले 10 सालों से एमसीजी पर अजेय है।
दोनों देशों की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, झाय रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड और जोश इंग्लिस।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।