T20 Emerging Asia Cup: भारत की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, जानें सेमीफाइनल का समीकरण
ACC T20 Emerging Asia Cup 2024: एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए ने अपने दूसरे मुकाबले में यूएई की टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में इंडिया ए की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए ने पाकिस्तान को हराया था। वहीं टीम इंडिया की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है। वहीं अब सेमीफाइनल की रेस भी रोमांचक होती दिखाई दे रही है।
सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में यूएई को हराकर इंडिया ए ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने यूएई को हराने के साथ अब पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है। इससे पहले इंडिया की टीम ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी।
Two in two for India A in the #MensT20EmergingTeamsAsiaCup 🙌
The Tilak Varma-led side register a 7-wicket win over UAE 👌👌
Rasikh Salam receives the Player of the Match for his economical 3/15 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/UdWFgOvvwc#INDAvUAE | #ACC pic.twitter.com/CHFz4N2Foh
— BCCI (@BCCI) October 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अब न्यूजीलैंड पर होगा पलटवार, पुणे में काम करेगा विराट कोहली का प्लान!
लेकिन अब टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करने के बाद भारत पहले पायदान पर आ गया है। दूसरी तरफ यूएई की इस टूर्नामेंट में ये पहली हार है, फिलहाल यूएई की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है। यूएई के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।
#India A dominated the 8th match of the ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024, securing a 7-wicket win over United Arab Emirates.#INDvUAE 🇮🇳🇦🇪 #MensT20EmergingTeamsAsiaCup pic.twitter.com/EJBT2HOt3N
— Saurav Roy (@srvroy18) October 21, 2024
अभिषेक शर्मा ने मचाया धमाल
यूएई के खिलाफ टीम इंडिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने महज 24 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 107 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रसिख सलाम ने 3 विकेट चटकाए थे। वहीं इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 10.5 ओवर में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, पुणे टेस्ट में धमाल मचाने को तैयार धाकड़ खिलाड़ी