IND vs AUS: रोहित-गंभीर के बीच बंद है बातचीत? टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा
Rohit Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के साथ-साथ ही एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हिटमैन की जगह जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान सौंप दी गई है। पांचवें टेस्ट से पहले एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और बुमराह साथ दिखाई दिए। मगर अब जो खुलासा हुआ है, उसने इंडियन क्रिकेट और तमाम फैन्स को हिलाकर रख दिया है।
गंभीर-रोहित के बीच बंद है बातचीत?
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को लेकर पीटीआई की ताजा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। खबर के मुताबिक, गंभीर और रोहित के बीच में बातचीत बंद हो चुकी है। रोहित-गंभीर और बुमराह पांचवें टेस्ट से पहले सिडनी की पिच का जायजा लेने पहुंचे थे। मगर इस दौरान गंभीर और रोहित ने एक-दूसरे से कोई बातचीत नहीं की। रिपोर्ट के अनुसार सिडनी के ग्राउंड पर मौजूद हर किसी ने रोहित-गंभीर के बीच तनातनी वाला माहौल देखा। रोहित ने चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और बुमराह से तो बातचीत की, लेकिन वह गंभीर को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दिए। टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर भी रोहित को प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने के सवाल पर कोई सीधा जवाब देने से बचते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि हम विकेट को देखकर ही अंतिम ग्यारह फाइनल करेंगे।
India captain Rohit Sharma and head coach Gautam Gambhir are not on talking terms, PTI reported. The report claimed that Rohit and Gambhir avoided interaction during training on Sydney Test eve. After training, Rohit boarded team bus after exiting ground from a different gate… pic.twitter.com/ToSny6YoQ4
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) January 3, 2025
रोहित हुए ड्रॉप
रोहित शर्मा को सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। रोहित की जगह बुमराह के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। हिटमैन का प्रदर्शन इस सीरीज में बल्ले से बेहद शर्मनाक रहा है। रोहित ने पांच पारियों में महज 6 की औसत से कुल 31 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी कप्तान को बीच सीरीज में टीम से बाहर कर दिया गया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने खेले पिछले छह टेस्ट मैचों में से 5 में हार का मुंह देखा है।
बुमराह ने दी सफाई
रोहित की गैरमौजूदगी में सिडनी टेस्ट में बुमराह टॉस के लिए मैदान पर उतरे। बुमराह से जब रोहित को लेकर सवाल पूछा गया, तो जस्सी ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि हिटमैन को टीम से ड्रॉप किया गया है। बुमराह ने कहा कि रोहित ने खुद इस टेस्ट से बाहर रहकर आराम करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि रोहित ने मेलबर्न में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है और वह अब शायद टीम इंडिया की सफेद जर्सी में मैदान पर दिखाई नहीं देंगे।