AFG vs IRE: ओपनिंग करने उतरी चाचा-भतीजे की जोड़ी, 13 साल छोटे भतीजे ने चाचा से पहले किया था टेस्ट डेब्यू
Afghanistan vs Ireland Test: क्रिकेट की दुनिया में आप लोगों ने भाई-भाई की जोड़ी अक्सर देखी होगी। वहीं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक बाप-बेटे की जोड़ी के बारे में भी सुना होगा। मगर चाचा-भतीजे की जोड़ी का क्रिकेट मैदान पर होना ज्यादा प्रचिलित नहीं है। वहीं जब वह चाचा और भतीजे साथ में खेल रहे हों तो यह अपने में ही काफी खास हो जाता है। ऐसा ही एक खास लम्हा क्रिकेट के मैदान पर 28 फरवरी बुधवार के दिन देखने को मिला। यह मौका था आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे दो जादरान। इसमें से एक था चाचा और दूसरा था भतीजा। लेकिन आपको एक चीज और जानकार हैरानी होगी कि यहां भतीजा चाचा से ज्यादा अनुभवी है।
कौन हैं यह चाचा-भतीजे?
जी हां हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के लिए दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे 35 वर्षीय नूर अली जादरान और और टीम के लिए टी20 में कप्तानी कर चुके और सातवां टेस्ट मैच खेल रहे इब्राहिम जादरान की। 22 वर्षीय इब्राहिम उम्र में नूर अली जादरान से काफी छोटे हैं लेकिन वह अनुभव में अपने चाचा नूर अली जादरान से आगे हैं। रिश्ते में नूर अली जादरान इब्राहिम जादरान के चाचा लगते हैं। आयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में नूर अली जादरान 7 रन बनाकर ही आउट हो गए। मगर इब्राहिम ने शानदार अर्धशतक ठोका और 53 रन की पारी खेली।
Ibrahim Zadran opening with his uncle Noor Ali Zadran in a Test match.
- Ibrahim handed the Test cap to his uncle Noor a few weeks back. pic.twitter.com/kyBIMAG3B8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 28, 2024
चाचा से ज्यादा अनुभवी हैं भतीजे जादरान
अगर दोनों के अनुभव की बात करें तो नूर अली जादरान उम्र में जरूर बड़े हैं मगर उन्होंने अफगानिस्तान के लिए दो टेस्ट, 51 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। नूर ने 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू वनडे फॉर्मेट से किया था। यानी उस वक्त इब्राहिम जादरान सिर्फ 7 या 8 साल के ही थे। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने 2019 में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल अपने चाचा से ज्यादा खेले हैं। वहीं वनडे में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। नूर ने फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू किया तो इब्राहिम ने सितंबर 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था।
Ibrahim Zadran’s fifty lifts Afghanistan to 86/3 at Lunch on Day 1.#IbrahimZadran #Cricket #testcricket #AFGvIRE #TestCricket #Wolf777news pic.twitter.com/VTHyoCCi9N
— Wolf777News (@Wolf777news) February 28, 2024
नूर अली जादरान ने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट मैच की 3 पारियों में सिर्फ 85 रन बनाए हैं। जबकि इब्राहिम जादरान 7 मैचों में 500 से अधिक रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं। वनडे इंटरनेशनल में नूर ने 51 मैचों में 1216 रन बनाए। तो इब्राहिम ने 31 मैच खेलकर 1357 रन बना लिए। इस मामले में भी वह चाचा से आगे निकल गए। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो नूर अली जादरान ने 22 मैचों में 586 रन बनाए। जबकि इब्राहिम जादरान ने 33 मैचों में 786 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- आखिरी समय में बदल दिया टेस्ट मैच का स्थान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें- ICC Rankings: ध्रुव जुरेल का आईसीसी रैंकिंग में जलवा, गिल और जायसवाल को भी हुआ फायदा