AFG vs IRE: आयरलैंड को मिली टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत, अफगानिस्तान को हराकर रच दिया इतिहास
Afghanistan vs Ireland Test Match: आयरलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहासटेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। 2018 से 2024 तक इस मैच से पहले आयरलैंड ने छह टेस्ट सीरीज खेली थीं और हार गई थी। इस दौरान टीम ने सात मैच खेले थे और सभी में उसे हार मिली थी। वहीं अब आयरिश टीम ने शुक्रवार 1 मार्च को इतिहास रच दिया है। आयरलैंड ने अफगानिस्तान को यूएई (अबु धाबी) में खेले गए टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला तीसरे दिन ही खत्म हो गया। चारों पारी मिलाकर भी इस मैच में 800 रन नहीं बने। आयरलैंड के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला।
क्या रहा मैच का हाल?
पहली पारी में अफगानिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। आयरलैंड के लिए मार्क एडेर ने 5 विकेट लेकर अफगान टीम की कमर तोड़ दी।अफगानिस्तान की पूरी टीम 155 रन पर सिमट गई। क्रेग यंग और कर्टिस कैम्फर को भी 2-2 सफलताएं मिलीं। इसके बाद दूसरी पारी में आयरिश टीम ने 263 रन बनाए और अफगानिस्तान के स्कोर पर 108 रन की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 218 रन बनाकर ढेर हो गई और 110 रन की लीड ली। आयरलैंड को मिला 111 रन का लक्ष्य। अफगानिस्तान ने तीसरे दिन 4 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
— Cricket Ireland (@cricketireland) March 1, 2024
आयरलैंड के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे गेंदबाज मार्क एडेर जिन्होंने दोनों पारियों में 8 विकेट झटके। इसके अलावा क्रेग यंग को दोनों पारियों में कुल 5 सफलताएं मिलीं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो पहली पारी में पॉल स्टर्लिंग ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में कप्तान एंड्रू बालबर्नी ने नाबाद 58 रन की पारी खेली।
H.I.S.T.O.R.Y. pic.twitter.com/JYZQxYYfjq
— Cricket Ireland (@cricketireland) March 1, 2024
आयरलैंड की सभी टेस्ट सीरीज के नतीजे
- आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, 2018: 0-1 से पाकिस्तान की जीत
- आफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, 2018-19: 1-0 से अफगानिस्तान की जीत
- इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, 2019: 1-0 से इंग्लैंड की जीत
- बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, 2022-23: 1-0 से बांग्लादेश की जीत
- श्रीलंका बनाम आयरलैंड, 2023: 2-0 से श्रीलंका की जीत
- इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, 2023: 1-0 से इंग्लैंड जीती
- अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, 2023/24: आयरलैंड की 1-0 से जीत
यह भी पढ़ें- IVPL में वीरेंद्र सहवाग का दिखा जलवा, पर टीम को नहीं दिला पाए जीत; नमन की पारी पड़ी भारी
यह भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल के टिकट बिक्री पर बड़ा अपडेट, मुंबई इडियंस के फैंस के लिए खुशखबरी