होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'यहां तैराकी अच्छी हो सकती है', भारत के इस स्टेडियम पर फूट पड़ा अफगानिस्तान के खिलाड़ी का गुस्सा

AFG vs NZ Test Match: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर से भारत में टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अफगानिस्तान के खिलाड़ी उत्साहित हैं। मैच से पहले ही खिलाड़ी स्टेडियम अभ्यास के लिए पहुंच चुके हैं, लेकिन अब उनकी नाराजगी साफतौर पर दिखाई दे रही है। 
09:04 AM Sep 01, 2024 IST | mashahid abbas
Afghanistan Cricket
Advertisement

AFG vs NZ Test Match: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर से टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर अफगानिस्तान की टीम बेहद उत्साहित है। टीम अभी से ही ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंच गई है। लेकिन, बारिश के कारण टीम अभ्यास नहीं कर पा रही है। ऐसे में टीम के कप्तान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। कप्तान ने दावा किया है कि मैदान में पानी भरा है। बारिश से बचाव के लिए न तो कवर्स के इंतजाम हैं और न ही सुपर सोपर मशीन ही सही से काम कर रही है। ऐसे में उनकी तैयारियों पर खासा असर पड़ रहा है।

Advertisement

अफगानिस्तान के कप्तान ने जाहिर की नाराजगी 

नोएडा में 29 अगस्त को तेज बारिश हुई थी, जिसके बाद इस मैदान की तैयारियों की पोल खुल गई थी। इस बारिश से आउटफील्ड के साथ पिच भी गीली हो गई थी। पिच को सुखाने के लिए टेबल फैन का प्रयोग किया गया, लेकिन उससे भी पिच अभ्यास लायक नहीं हो सकी। मैदान पर पिच को बारिश से बचाने के लिए कवर्स और सुपर सोपर तक के इंतजाम नहीं थे। इसे देखकर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाराजगी जाहिर की। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि ये तैराकी की अच्छी जगह है। उन्होंने मैदान पर पानी भरने पर चिंता जताई और कहा कि घटिया सुविधाओं पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कैसी प्रतिक्रिया होगी।

तीन महीने में भी नहीं हो सकी तैयारी 

अफगानिस्तान की टीम ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ मैच खेलने की योजना बनाई थी। बांग्लादेश ने बारिश का हवाला देकर सीरीज रद्द कर दिया, जिसके बाद अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। लगभग 3 महीने पहले इस मैच को लेकर फैसला भी हो गया था, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार नहीं कर पाया।

ये भी पढ़ें:- ऐसा बल्लेबाज, जिसके सामने सचिन तेंदुलकर के भी आंकड़े फीके, 61000 से ज्यादा रनों का लगाया था अंबार

Advertisement

बारिश हुई तो मैच होना मुश्किल

ग्रेटर नोएडा के इस स्टेडियम में कवर्स तक की व्यवस्था नहीं है। बारिश से पिच को बचाने के लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से कवर्स मंगवाए गए हैं, लेकिन वो पर्याप्त नहीं है। इन कवर्स से केवल 30 गज के सर्किल को ही ढंका जा सकता है। बाकी मैदान बारिश में भीग रहे हैं। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम छोटा होने के कारण बारिश का पानी भी मैदान से काफी देर में बाहर निकलता है। ऐसे में टेस्ट मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो फिर मैच में पूरे दिन के खेल को नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, युवराज को लेकर भी बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें:- 1110 मैच, 4000 से ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज; शेन वॉर्न और मुरलीधरन जैसे दिग्गज भी नहीं करीब

Open in App
Advertisement
Tags :
AFG vs NZAfghanistanGR Noida Cricketnew zealand
Advertisement
Advertisement