AFG vs SA: हार के बाद भी अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा
Afghanistan vs South Africa: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब समाप्त हो गई है। सीरीज के दो मैच लगातार हारने के बाद आखिरकार तीसरे और अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिल गई। अफगानिस्तान ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया है। इसके साथ अफगानिस्तान ने वनडे इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है। तीसरे वनडे मैच को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। दो मैच लगातार जीतने के बाद ही अफगानिस्तान सीरीज पर कब्जा कर चुकी थी लेकिन तीसरे मैच को जीतकर टीम साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप करना चाहती थी, जो हो नहीं पाया। तीसरे मैच में जीत हासिल करके साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचाया।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ऋषभ पंत ने किया खुलासा, क्यों करने लगे थे बांग्लादेश की फील्डिंग सेट?
ऐसा रहा तीसरे मैच का हाल
तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो गलत साबित हुआ। तीसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम 34 ओवरों में महज 169 रनों पर ही ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल की पारी खेली।
South Africa claimed victory in the third ODI by 7 wickets. Still, AfghanAtalan, backed by wins in the first two games, secured the three-match ODI series 2-1 to mark their first-ever series win against South Africa in international cricket. 🏆
Read More: https://t.co/4J7iibGbya pic.twitter.com/WroO42327a
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 22, 2024
तीसरे मैच में गुरबाज ने 89 रन बनाए थे, लेकिन गुरबाज का साथ दूसरा कोई अफगानी बल्लेबाज नहीं दे पाया। गुरबाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इतना ही नहीं पूरी सीरीज के दौरान गुरबाज का बल्ला खूब चला, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
𝐑𝐔𝐍𝐒: 𝟏𝟗𝟒
𝐅𝐎𝐔𝐑𝐒: 𝟏𝟕
𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒: 𝟕
𝐀𝐕𝐄: 𝟔𝟒.𝟔𝟔
𝐒. 𝐑𝐚𝐭𝐞: 𝟗𝟒.𝟔𝟖@RGurbaz_21 left everyone behind in the race for the Player of the Series award. 🥇#AfghanAtalan | #AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/lMx3qis6cz— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 22, 2024
इसके बाद 170 रन के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 33 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम ने 67 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में मार्करम ने 4 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: चेन्नई में रविंद्र जडेजा ने गेंद-बल्ले से किया बड़ा काम, इस मामले में निकल गए सबसे आगे