क्या इस देश में क्रिकेट पर लगेगा बैन? विश्व कप में तहलका मचा चुकी टीम
Cricket Ban: आज कल क्रिकेट का रोमांच दुनियाभर में देखने को मिलता है। कई देश छोटी-छोटी क्रिकेट लीग भी कराते रहते हैं ताकि लोगों का मनोरंजन होता रहे। क्रिकेट के फैंस भी दुनियाभर में काफी ज्यादा है। वहीं अब कुछ अटकलें लगाई जा रही है कि एक देश है जो अपने यहां क्रिकेट पर पूरी तरह से बैन लगाने की तैयारी में है। जबकि इस देश की टीम ने विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में तहलका मचाया था।
अफगानिस्तान में लग सकता है बैन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आज दुनियाभर की बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर देती है। विश्व कप में ये टीम अपने से बड़ी-बड़ी टीमों को मात दे चुकी है। टीम के पास राशिद खान, गुरबाज, नवीन उल हक और मोहम्मद नबी जैसे बेहतरीन खिलाड़ी है। ये क्रिकेटर दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलकर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि तालिबान सरकार अफगानिस्तान में क्रिकेट पर पूरी तरह से बैन लगा सकती है। इतना ही नहीं कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि तालिबान के सुप्रीम लीडर ने देश में क्रिकेट पर बैन लगाने का आदेश दे दिया है।
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे Hardik Pandya? दिए बड़े संकेत
जबसे अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार आई है काफी कुछ बदल गया है। इससे पहले तालिबान सरकार अफगानिस्तान में महिलाओं के खेलने पर पहले ही रोक लगा चुकी है। अब इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है। हालांकि इसको लेकर अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
भारत में मौजूद अफगान टीम
फिलहाल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है। जहां उसको न्यूजीलैंड के साथ एक टेस्ट मैच खेलना था। ये मुकाबला ग्रेटर नोएडा में खेला जाना था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते अभी मैच 4 दिन रद्द कर दिए गए हैं। अभी तक एक भी दिन खेल नहीं हो सका है। जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम भी काफी निराश है। ये अफगान टीम का न्यूजीलैंड के साथ पहला टेस्ट मैच था।
ये भी पढ़ें:- शोएब मलिक पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप, पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाया बवाल, बोले- सबूत दे दूंगा