AFG vs SA: 3 खिलाड़ी पड़े साउथ अफ्रीका पर भारी, अफगानिस्तान को मिली इतिहास की पहली वनडे जीत
Afghanistan vs South Africa : अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल की। वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया है। अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज काफी बेबस दिख रहे थे। जिसके चलते अफ्रीका की टीम पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई थी। अफगानिस्तान के तीन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका पर कहर बरपाया। जिसके चलते अफगानिस्तान ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया था।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 33.3 ओवर में 106 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद अफगानिस्तान ने इस आसान से लक्ष्य को 26 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अफगानिस्तान ने इस मैच को एक बार फिर से अपने गेंदबाजों के दम पर जीता।
Afghanistan stun South Africa to go 1-0 up in the ODI series 🤯#AFGvSA 📝: https://t.co/oTL9UFj2O5 pic.twitter.com/2560HtaIe9
— ICC (@ICC) September 18, 2024
ये तीन खिलाड़ी रहे मैच विनर
1. फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने इस मैच में काफी खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। फजलहक ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें:- लंबे ब्रेक के बाद आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब शुरू होगा मैच और कैसा है मौसम
Fazalhaq Farooqi and Allah Mohammad Ghazanfar star as Afghanistan bowl South Africa out for 106 in Sharjah 😯#AFGvSA 📝: https://t.co/5Xufkr7v6t pic.twitter.com/pfKC3Vp7H3
— ICC (@ICC) September 18, 2024
2. अल्लाह गजनफर
18 साल के अल्लाह गजनफर अपना तीसरा वनडे मुकाबला खेल रहे थे। इस स्पिन गेंदबाज मैच में राशिद खान से भी कमाल की गेंदबाजी की। गजनफर की गेंद को पढ़ पाना अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था। अल्लाह गजनफर ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर डाले।
3. राशिद खान
राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की रीड की हड्डी माने जाते हैं। दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक राशिद खान ने इस मैच में 8.3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इस दौरान राशिद ने भी 2 मेडन ओवर डाले थे। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: इतिहास रचने से सिर्फ 3 विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, ऐसा करने वाले बनेंगे 10वें भारतीय