अश्विन का फैन, राशिद खान का यार, 18 साल का मिस्ट्री स्पिनर मचाएगा मेगा ऑक्शन में हाहाकार
Allah Ghazanfar IPL 2025 Mega Auction: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान के एक स्पिनर ने अपनी घूमती गेंदों से हाहाकार मचा दिया। 132 रन पर चार विकेट खोकर अच्छी स्थिति में दिख रही बांग्लादेश की पूरी टीम को इस मिस्ट्री स्पिनर ने महज 11 रनों के अंदर साफ कर दिया। हाथ से निकली 39 गेंदों में ऐसा जादू था कि बांग्लादेश के छह बल्लेबाज बेबस होकर पवेलियन की ओर चल पड़े। महज 18 साल की उम्र में राशिद खान का रिकॉर्ड चकनाचूर करने वाले यह गेंदबाज आर अश्विन का बड़ा फैन है। केकेआर के खेमे में रह चुका यह स्पिनर इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने धांसू प्रदर्शन के बूते मालामाल हो सकता है।
बांग्लादेश के बैटिंग ऑर्डर का किया सफाया
अफगानिस्तान के इस मिस्ट्री स्पिनर का नाम अल्लाह गजनफर है। 18 साल की खेलने-कूदने की उम्र में यह स्पिनर दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को पानी पिला रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में गजनफर ने ऐसा स्पेल फेंका, जिसका पूरा वर्ल्ड क्रिकेट दीवाना हो गया है। हाथ से निकली हर गेंद बल्लेबाजों से हर बार अलग सवाल पूछ रही थी। बल्लेबाज बेबस थे और अपना विकेट देने के अलावा उनके पास मानो कोई चारा ही नजर नहीं आ रहा था। 6.3 ओवर के स्पेल में गजनफर ने 26 रन खर्च किए और विपक्षी टीम के छह बल्लेबाजों को चलता कर दिया। गजनफर ने अकेले दम पर अफगानिस्तान की हार को जीत में तब्दील कर दिया।
Allah Ghazanfar - the new spin sensation from Afghanistan! pic.twitter.com/f5CWzdljnV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2024
ऑक्शन में बरस सकता है पैसा
अल्लाह गजनफर अफगानिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में एक वनडे मैच में छह विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने राशिद खान के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला। गजनफर पिछले सीजन केकेआर के खेमे में मौजूद थे। उन्हें मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में रखा गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था। बांग्लादेश के खिलाफ किए गए धांसू प्रदर्शन के बाद गजनफर पर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है।
अश्विन का फैन अफगानी गेंदबाज
गजनफर ने अंडर-19 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया था कि वह भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के बड़े फैन हैं और उनकी गेंदबाजी को काफी करीब से देखते हैं। हाल ही में खेले गए एमर्जिंग एशिया कप में गजनफर ने खिताबी मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को पहली बार चैंपियन बनाया था।