ACA का बड़ा ऐलान! भारत- पाकिस्तान की बनेगी एक टीम, बड़ा अपडेट आया सामने
Afro Asia Cup: अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन (ACA)जल्द ही एशियाई और अफ्रीकी देशों के बीच 17 साल बाद एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाला है। इस टूर्नामेंट में एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच मुकाबला खेला जा सकता है। ये टूर्नामेंट आखिरी बार साल 2007 में खेला गया था। लेकिन अब लगभग दो दशक बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है। एसीए के अंतरिम अध्यक्ष तवेंग्वा मुकुहलानी ने इस टूर्नामेंट में बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि अफ्रीकी दल चाहते हैं कि एफ्रो एशिया कप को फिर से शुरू किया जाए।
साल 2005 में हुआ पहली बार आगाज
एफ्रो एशिया कप का आगाज पहली बार साल 2005 में हुआ था। टूर्नामेंट में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बरारबर हुई थी। एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। वहीं सास 2007 में एशिया इलेवन ने तीनों ही मैच जीते थे।
साल 2005 में एशिया इलेवन की कप्तानी पाकिस्तानी खिलाड़ी इजमाम उल हक ने संभाली थी। इस टीम में राहुल द्रविड़ , आशीष नेहरा के अलावा अनिल कुंबले जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे। वहीं साल 2007 में एमएस धोनी, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर जैसे स्टार शामिल थे। उस समय भारत पाकिस्तान के संबध अच्छे थे। लेकिन साल 2008 के बाद भारत और पाकिस्तन के संबध खराब होने के बाद टूर्नामेंट बंद हो गया।
इसके अलावा अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल का छोटा संस्करण भी आयोजित करवाना चाहता है। सीईओ कासिम सुलेमान जोकि ACA के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड की मंजूरी के बाद हम अफ्रीका प्रीमियर लीग लाने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल हम प्रायोजन के मामले में व्यस्त हैं। एक बार जब यह तय हो जाएगा, तो हम बोर्ड के पास जाएंगे, बोर्ड इसे मंजूरी देगा और फिर हम इसे आगे बढ़ाएंगे।
"Exciting news! The Afro-Asia Cup is making a comeback after nearly two decades! A unique blend of cricketing talent from Africa and Asia will take the field once again, showcasing the spirit of unity and competition. Can't wait 😀❤️ #AfroAsiaCup #CricketReturns #CricketUnity" pic.twitter.com/FZj4kNJKhj
— Kunal Bhanwala (@KunalBhanwala) November 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट